Home > कब से शुरू हो रहा कार्तिक मास, देखें त्योहारों का पूरा शेड्यूल
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

कब से शुरू हो रहा कार्तिक मास, देखें त्योहारों का पूरा शेड्यूल

  • कार्तिक मास में होती है विष्णु भगवान और तुलसी मां की पूजा
  • कार्तिक मास में पड़ने वाली देवउठावनी एकादशी  से शुरू हो जाते हैं त्योहार
  • 10 अक्टूबर से लग रहा है कार्तिक मास, 13 अक्टूबर को है करवाचौथ 

Written by:Hema
Published: October 04, 2022 08:10:19 New Delhi, Delhi, India

बहुत जल्दी कार्तिक मास (Kartik month) शुरू होने वाला है. हिंदू धर्म (Hindu Religion) में कार्तिक मास को एक खास मास माना जाता है, शास्त्रों के अनुसार कार्तिक मास को बेहद पूण्य वाला मास माना जाता है. इस मास में दान-पुण्य किया जाता है और कार्तिक स्नान किया जाता है.  कार्तिक मास को त्योहारों का महिना Kartik Month Festival Month)  माना जाता है क्योंकि कार्तिक का महिना लगते ही त्योहारों की झड़ी से लग जाती है. इस महीने में भगवान विष्णु और तुलसी मां की पूजा का विधान है माना जाता है कि इस माह में भगवान विष्णु और तुलसी की पूजा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है.

यह भी पढ़ें:  Dussehra essay in hindi: दशहरा क्यों मनाया जाता है? 10 लाइन के निबंध में जानें

बता दें कि इस महीने में पड़ने वाली एकादशी को देव उठनी एकादशी कहा जाता है. कहा जाता है कि विष्णु भगवान चार माह के शयन के बाद इस दिन निद्रा से जागते हैं. इस दिन के बाद से शादी-विवाह के मुहूर्त और सारे शुभ कार्यों के मुहूर्त शुरू हो जाते हैं. साल 2022 में कार्तिक माह की शुरुआत 10 अक्टूबर से हो रही है तो आइए जानते हैं कि इस महीने में पड़ने वाले करवाचौथ, दिवाली, छठपूजा सहित अन्य त्यौहार कब पड़ रहे हैं.

साल 2022 कार्तिक मास में पड़ने वाले व्रत-त्योहारों की पूरी लिस्ट

13 अक्टूबर, गुरुवार- करवा चौथ , संकष्टी गणेश चतुर्थी

14 अक्टूबर, शुक्रवार-  रोहिणी व्रत

17 अक्टूबर, सोमवार- तुला संक्रांति, कालाष्टमी, अहोई अष्टमी

21  अक्टूबर, शुक्रवार- गोवत्स द्वादशी , वैष्णव रमा एकादशी , रमा एकादशी

23  अक्टूबर, रविवार- काली चौदस , प्रदोष व्रत , धनतेरस , मास शिवरात्रि

24  अक्टूबर, सोमवार- नरक चतुर्दशी , दिवाली

25  अक्टूबर, मंगलवार- अमावस्या , भौमवती अमावस्या , गोवर्धन पूजा

26  अक्टूबर, मंगलवार- चंद्र दर्शन , अन्नकूट , भाई दूज

28 अक्टूबर, गुरुवार-  वरद चतुर्थी

29 अक्टूबर, शनिवार- लाभ पंचमी

30 अक्टूबर, रविवार- षष्ठी , छठ पूजा

यह भी पढ़ें: October 2022 Festival Calendar: अक्टूबर में है व्रत-त्योहारों की भरमार, देखें पूरी लिस्ट

01 नवंबर, मंगलवार- गोपाष्टमी , दुर्गाष्टमी व्रत

02 नवंबर,बुधवार- अक्षय नवमी

03 नवंबर, गुरुवार- कंस वध

04 नवंबर, शुक्रवार- प्रबोधिनी एकादशी, देवउठनी एकादशी, देवोत्थान एकादशी

05 नवंबर, शनिवार- तुलसी विवाह , प्रदोष व्रत

06 नवंबर, रविवार- विश्वेश्वर व्रत

07 नवंबर, सोमवार- मणिकर्णिका स्नान , देव दिवाली

08 नवंबर, मंगलवार- कार्तिक स्नान समाप्त , सत्य व्रत , सत्य व्रत , पूर्णिमा , कार्तिक पूर्णिमा , पूर्णिमा व्रत

यह भी पढ़ें: October First Week Festival Calendar: 2 से 8 अक्टूबर के बीच दुर्गा अष्टमी, दशहरा समेत मनाएं जाएंगे ये त्योहार

कार्तिक मास में तुलसी की पूजा का महत्व

कार्तिक मास को विष्णु भगवान को समर्पित होता है. इस महीने में पड़ने वाली एकादशी को देवउठावनी एकादशी या प्रबोधनी एकादशी भी कहा जाता है. कहा जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु 4 माह की योग निद्रा से जागते हैं,  इसलिए इस पूरे महीने में भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. भगवान विष्णु के साथ तुलसी मां की पूजा भी की जाती है. प्रबोधिनी एकादशी वाले दिन तुलसी का पौधा लगाया जाता है और सुबह शाम उसमें जल दिया जाता है तथा दीपक जलाया जाता है. मान्यता है कि जो भी इस माह में तुलसी की सच्चे मन से पूजा करता है उसपर मां लक्ष्मी की कृपा होती है. इस माह में तुलसी विवाह भी किया जाता है. जिसे हिंदू धर्म में काफी महत्व दिया जाता है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved