Home > Trigrahi Yog: सूर्य की राशि में 3 बड़े ग्रहों का मिलन 50 साल बाद, तीन राशियों के बदलेंगे भाग्य
opoyicentral

9 months ago .New Delhi, India

Trigrahi Yog: सूर्य की राशि में 3 बड़े ग्रहों का मिलन 50 साल बाद, तीन राशियों के बदलेंगे भाग्य

50 साल बाद होने वाली है ये घटना. (फोटो साभार:Freepik)

सूर्य सिंह राशि में गोचर करेगा और तीन ग्रहों का मिलन होगा 17 अक्टूबर को तीन राशियों का बदलेगा भाग्य 50 साल बाद सूर्य, मंगल और बुध सिंह राशि में

Written by:Sandip
Published: August 03, 2023 07:39:27 New Delhi, India

Trigrahi Yog: ग्रहों के राजा कहे जाने वाले सूर्य की राशि में ती ग्रहों का मिलन होने वाला है. ये 17 अक्टूबर को होगा जब सिंह राशि में गोचर करेंगे तो सूर्य की राशि में 3 बड़े ग्रहों का मिलन होगा. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, सूर्य को सिंह राशि का स्वामी माना जाता है. अब 50 साल बाद सूर्य, मंगल और बुध सिंह राशि में Trigrahi Yog का निर्माण करेंगे. इससे 3 राशियों की भाग्य में बदलाव होने वाला है.

Trigrahi Yog में किन तीन राशियों का बदलेगा भाग्य

सिंह राशि- सूर्य की राशि में तीन बड़े ग्रहों का योग सिंह राशि वालों के दांपत्य जीवन में मिठास घोल सकता है. आपके पार्टनर के साथ रिश्ते बेहतर होंगे. साथ ही नौकरी-व्यापार से जुड़ी दिक्कतें दूर होंगी. धन में बढ़ोतरी के योग बनते दिख सकते हैं. लंबे समय से चल रही आर्थिक तंगी दूर हो सकती है.

यह भी पढ़ेंः Pitru Paksha Do’s And Don’ts: पितृपक्ष में क्या करें और क्या न करें? जान लें वरना अनजाने में कर बैठेंगे पाप

तुला राशि- आय में बढ़ोतरी और प्रमोशन के योग बनते दिख रहे हैं. तुला राशि वालों के परिवार में खुशियां आएंगी. वहीं, करियर के मोर्चे पर भी शुभ समाचार मिल सकता है.

कुंभ राशि- सूर्य की राशि में त्रिग्रही योग बनते ही कुंभ राशि वालों के अच्छे दिन लौटकर आ सकते हैं. आपकी इनकम में इजाफा हो सकता है. बीमारियों से बचाव होगा. आत्मविश्वास का स्तर ऊंचा होगा. इस दौरान आपकी किसी बड़ी परेशानी का भी अंत हो सकता है.

यह भी पढ़ेंः Pitru Paksha 2023: पितृ पक्ष कब से शुरू हो रहा है? जान लें तारीख के साथ-साथ महत्व

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved