Home > Nirjala Ekadashi Rule: निर्जला एकादशी व्रत में रखें इन बातों का विशेष ध्यान, वरना हो सकती है मुश्किल!
opoyicentral

11 months ago .New Delhi, India

Nirjala Ekadashi Rule: निर्जला एकादशी व्रत में रखें इन बातों का विशेष ध्यान, वरना हो सकती है मुश्किल!

अधिकमास और एकादशी दोनों ही भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय है. (फोटो साभार: Pixabay)

हिन्दू शास्त्र में निर्जला एकादशी व्रत का विशेष महत्व होता है. इस साल 31 मई को निर्जला एकादशी व्रत रखा जाएगा. निर्जला एकादशी व्रत करके शुभफल की प्राप्ति होती है.

Written by:Sneha
Published: May 30, 2023 08:18:12 New Delhi, India

Nirjala Ekadashi Rule: साल में 24 एकादशी पड़ती है और हर महीने 2 एकादशी व्रत पढ़ते हैं. एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है. उनकी पूजा इस दिन विशेष रूप से विधिवत करेंगे तो आपकी मनोकामनाएं पूरी हो सकती है. उन एकादशी में से एक निर्जला एकादशी भी होती है जिस व्रत को रखना सबसे कठिन माना जाता है. निर्जला एकादशी का व्रत सबसे कठिन व्रत माना जाता है. क्‍योंकि इस समय ज्यादा गर्मी पड़ती है और इस एकादशी में निर्जला व्रत रखना होता जिसमें फलहार तो दूर कुछ पीना नहीं होता है. चलिए आपको इससे जुड़े कुछ नियम बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Ganga Dussehra Quotes in Hindi: गंगा दशहरा पर अपनों को भेजें संदेश, इस दिन को बनाएं खास

निर्जला एकादशी व्रत के विशेष नियम (Nirjala Ekadashi Rule)

निर्जला एकादशी के दिन व्रत सोच-समझकर ही रखें. हालांकि अगर बहुत परेशानी हो तो नींबू पानी का सेवन आप कर सकते हैं. चलिए आपको निर्जला एकादशी के कुछ नियम बताते हैं जिन्हें आपको याद रखना चाहिए.

1.इस व्रत को करने से एक दिन पहले यानि दशमी के दिन से ही अपने भोजन पर ध्‍यान दें. मांसाहारी और तामसिक भोजन का सेवन नहीं करें. साथ ही मदिरा, समेत अन्‍य नशे से भी दूर रहें.
2.इस व्रत में व्रती को पानी का सेवन नहीं करना होता. लेकिन पशु-पक्षियों और लोगों को पानी पिलाने के लिए कहा गया है. लिहाजा इसकी व्‍यवस्‍था करें. आप कम से कम बालकनी और छत पर पक्षियों के लिए पानी रखें.

यह भी पढ़ेंः Nirjala Ekadashi 2023 Upay: साल की सबसे बड़ी एकादशी में दूर होगी पैसों की परेशानी, जानें कैसे

3.निर्जला एकादशी का व्रत मानसिक और शारीरिक संयम का पालन करने का है. इस दिन आप ब्रह्मचर्य का पालन करें. साथ ही किसी के लिए अपने मन में बुरे विचार न लाएं.
4.अगर एकादशी का व्रत न करें तो भी इस दिन चावल का सेवन न करें. इसके अलावा इस दिन शलजम और बैंगन आद‍ि भी नहीं खानी चाहिए.
5.मान्यता ऐसी है कि निर्जला एकादशी का व्रत तभी पूरा होता है, जब दान-पुण्‍य भी किया जाए. आप इस दिन अपनी सामर्थ्‍य के अनुसार दान जरूर करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Ekadashi: साल 2023 की सबसे बड़ी एकादशी, 5 गलतियां सब कर देगी बर्बाद!

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved