Home > Navratri Don’ts: नवरात्रि में क्या-क्या नहीं करना चाहिए? जान लें वरना भुगतने पड़ सकते हैं दुष्परिणाम
opoyicentral

Navratri Don’ts: नवरात्रि में क्या-क्या नहीं करना चाहिए? जान लें वरना भुगतने पड़ सकते हैं दुष्परिणाम

सनातन धर्म में नवरात्रि का पर्व बहुत ही शुभ और पवित्र माना जाता है. (फोटो साभार:Unsplash)

हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व माना गया है नवरात्रि के 9 दिन बहुत ही पवित्र माने जाते हैं इन दिनों में कुछ चीजें खाने की सख्त मनाही होती है

Written by:Ashis
Published: October 18, 2023 10:00:00 New Delhi

साल 2023 में शारदीय नवरात्रि (Navratri Don’ts) की शुरुआत 15 अक्टूबर 2023 से हो चुकी है. हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व माना गया है. इस बार नवरात्रि का पर्व 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक चलने वाला है. आपको बता दें कि इस पर्व के दौरान बहुत सारे लोग व्रत धारण करते हैं. कुछ लोग तो पहला और आखिरी व्रत धारण करते हैं और वहीं कुछ लोग पूरे 9 के 9 दिन व्रत रखते हैं. इसके साथ ही नवरात्रि (Navratri Don’ts) के 9 दिनों में कुछ कार्यों को करने की सख्त मनाही होती है, तो चलिए जान लेते हैं कि नवरात्रि के दौरान हमें क्या क्या नहीं करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Navratri Vrat Eating Rules: नवरात्रि व्रत में नींबू खाना चाहिए कि नहीं? जान ले सटीक जानकारी

नवरात्रि में क्या क्या नहीं करना चाहिए?

1- नवरात्रि (Navratri Don’ts) के दौरान हमें भूलकर भी मांस मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए.

2- नवरात्रि के दौरान हमें किसी भी जीव जन्तु को हानि नहीं पहुंचानी चाहिए

3- नवरात्रि पर्व के शुभ अवसर पर हमें किसी भी कन्या या फिर महिला का अपमान नहीं करना चाहिए.

4- नवरात्रि पर्व के दौरान घर में लहसुन प्याज के साथ साथ तामसिक चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए.

5- नवरात्रि के दौरान व्रत रखने वाले लोगों को बेल्ट, चप्पल जूते, बैग जैसी चमड़े की चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: नवरात्रि में पान के पत्तों के करें ये अचूक उपाय, मां दुर्गा हर लेंगी सारे कष्ट

6- व्रत रखने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार के मादक पदार्थ का सेवन भूलकर नहीं करना चाहिए. ऐसा करना अनुचित माना जाता है.

7- नवरात्रि के दौरान घर में रहने वाले दंपत्ति को शारीरिक संबंध नहीं बनाने चाहिए. ऐसा करने से व्रत का फल प्राप्त नहीं होता है.

8- नवरात्र में व्रत रखने वाले व्यक्ति को बाल-दाढ़ी-मूंछ नहीं कटवाने चाहिए. ऐसा करना अशुभ होता है.

9- इस दौरान घर में कहीं पर गंदगी एकत्र नहीं होने देनी चाहिए. मान्यता है कि जिस घर में गंदगी होती है वहां पर माता रानी का वास नहीं होता है.

10- नवरात्रि के दौरान जिस घर में अखण्ड ज्योति प्रज्ज्वलित हो, उस घर में कभी भी ताला नहीं डालना चाहिए. यानी की उस घर में किसी न किसी की मौजूदगी बहुत जरूरी है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved