Home > Navratri 2022: नवरात्रि में मां दुर्गा का श्रृंगार कैसे करें? यहां जानें एक-एक चीज
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Navratri 2022: नवरात्रि में मां दुर्गा का श्रृंगार कैसे करें? यहां जानें एक-एक चीज

  • नवरात्रि में मां दुर्गा के सोलह श्रृंगार का बहुत महत्व माना जाता है.
  • मां दुर्गा के गजरे में जरूर लगाएं गुलाब के फूल
  • हाथी की सवारी को माना जाता है सुख- समृद्धि का प्रतीक. 

Written by:Hema
Published: September 23, 2022 04:39:26 New Delhi, Delhi, India

Shardiya Navratri Maa Shringar : आने वाले सोमवार यानी 26 सितंबर से शारदीय नवरात्रे (Shardiya Navratri) शुरू होने वाले हैं, इनका समापन 5 अक्टूबर को होगा. हिंदू सनातन धर्म (Hindu Sanatan Dharm) में नवरात्रों का बहुत अधिक महत्व माना जाता है. नवरात्रों में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. इस दौरान लोग नौ दिनों तक व्रत रखते हैं और घरों में कलश स्थापना कर अखंड ज्योति जलाते हैं. इस नवरात्रों में खास ये है कि इस वर्ष मां दुर्गा हाथी की सवारी कर धरती पर पधार रहीं हैं. बता दें कि मां दुर्गा की सवारी दिनों पर निर्भर करती है अर्थात यदि रविवार और सोमवार से नवरात्रे आरंभ हो रहे हों तो मां दुर्गा की सवारी हाथी होगी.

वैसे आपने हमेशा मां दुर्गा की तस्वीर में उन्हें शेर पर सवार देखा होगा लेकिन नवरात्रि में मां दुर्गा धरती पर आती हैं और उस दौरान उनकी अलग-अलग सवारी होती है. हाथी की सवारी को शुभ माना जाता है, कहा जाता है कि इससे खूब सारी खुशियां और सुख-समृद्धि आती है.

हाथी को ज्ञान और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है.लोग मां दुर्गा के स्वागत के लिए कई प्रकार के भोग तैयार करते हैं और अपने घर और मंदिर को सजाते हैं. इतना ही नहीं मां दुर्गा के श्रृंगार के लिए हर दिन के लिए अलग-अलग वस्त्र लाते हैं और मां का श्रृंगार करते हैं. आइए जानते हैं कि हम नवरात्रि में कैसे करें मां का श्रृंगार .

यह भी पढ़ें: मां दुर्गा के हाथों में विद्यमान अस्त्र-शस्त्रों का क्या रहस्य है? जानें किस देवता ने क्या भेंट किया

मां के लिए लायें गोटेदार लहंगा

नवरात्रि में मां दुर्गा के सोलह श्रृंगार का बहुत महत्व माना जाता है. मां का सोलह श्रंगार करने के लिए उन्हें मेहंदी लगाई जाती है, पायल, लाल बिंदिया, लाल चूड़ी, मांग टीका, झुमके, और गजरे से मां का श्रृंगार किया जाता है. उन्हें लाल रंग का जोड़ा पहनाया जाता है. मां को लाल रंग बेहद प्रिय होता है. आजलक बाजार मां के श्रृंगार और वस्त्रों से सजे हुए हैं, जहां गोटेदार लहंगा काफी ट्रेंड में है. आप भी मां को गोटेदार लहंगा पहना सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Navratri Decoration Ideas: नवरात्रि में मां दुर्गा के वेलकम के लिए ऐसे बनाएं रंगोली, हर कोई करेगा तारीफ

मां को चुनरी ओढ़ना न भूलें

जब आप बाजार से मां के लिए गोटेदार लहंगा लायें तो चुनरी लाना न भूलें. मां को चुनरी बेहद पसंद है, और नवरात्रि में लाल चुनरी मां की सुंदरता को और निखार देती है.

यह भी पढ़ें: Navratri 2022: मां दुर्गा क्यों धारण करती हैं अस्त्र-शस्त्र? जानें इसके पीछे का रहस्य

गजरे से होगा मां का श्रंगार पूरा

जब बात मां के श्रृंगार की हो तो भला गजरे को कैसे भूल सकते हैं. गजरा भी मां को पसंद है. ऐसे में यदि आप मां के लिए असली फूलों का गजरा तैयार करते हैं तो बहुत अच्छा है. वरना आप अपनी सहूलियत के हिसाब से मां के लिए बाजारों में मिलने वाला आर्टिफिशियल गजरा भी ला सकते हैं. याद रहे कि मां के गजरे में गुलाब के फूलों का इस्तेमाल जरूर करें

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved