Navratri 2022: हिन्दू (Hindu) धर्म में नवरात्रि के पर्व का विशेष महत्व है. नवरात्रि का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है. इस वर्ष शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 26 सितंबर (pehla navratri kab hai 2022 september) से हो रही है. ये नवरात्रि का पर्व 05 अक्टूबर तक रहेगा. नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधि-विधान से पूजा (Puja) की जाती है. नवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर मां की झांकी सजाकर अधिकतर लोग भजन-सुमिरन करते हैं. तो कोई घर में कलश स्थापना के साथ पूरे नौ दिनों तक पूजन करता है.

यह भी पढें: मां दुर्गा के हाथों में विद्यमान अस्त्र-शस्त्रों का क्या रहस्य है? जानें किस देवता ने क्या भेंट किया

नवरात्रि शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए है. ऐसे में लोग घरों की साफ-सफाई करते हैं. मां दुर्गा के स्वागत के लिए घर अच्छे तरीके से सजाते हैं.

घर के बाहर तोरण आदि लगाई जाती है. कई जगह पर तो लोग मां दुर्गा के स्वागत के लिए रंगोली (Rangoli) बनाते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये रंगीन रंगोली रंगों और फूलों की सहायता से बनाई जाती है. नवरात्रि में आप भी मां दुर्गा के स्वागत के लिए घर को रंगोली (How to Make Flower Rangoli) से सजा सकते हैं. आइए डालते हैं एक नजर.

यह भी पढें: Shardiya Navratri 2022: कन्या भोज पर कन्याओं को खिलाएं ये चीजें, खुश होकर देंगी बहुत सारा आशीर्वाद

1.फूलों की रंगोली (Flower Rangoli)

फूलों की रंगोली देखने में बहुत सुन्दर लगती लगती है. ये रंगोली बहुत जल्दी बन जाती है. रंगोली बनाने के लिए गुलाब की पंखुड़ी या फिर गेंदे के छोटे फूलों का प्रयोग कर सकते हैं. फूलों की रंगोली घर फूलों की खूशबू से महक जाता है.

यह भी पढें: Shardiya Navratri 2022: नवरात्रि से पहले घर से हटा दें ये सारी चीजें, वरना भुगतने पड़ेंगे दुष्परिणाम!

2.पानी की रंगोली (Water Rangoli)

यदि आपके घर में जगह नहीं है. तो आप पानी के एक खुले बर्तन में भी फूलों की रंगोली बना सकते हैं. जितना बड़ा बड़ा बर्तन लेंगे. उतना ही डिजाइन खूबसूरत दिखाई देगा. फूलों की रंगोली बनाने के बाद इसके ऊपर दीए या फिर फ्लोटिंग कैंडल भी लगाए जा सकते हैं. अगर पानी में एक डिस्प्रिन की टेबलेट डाल देंगे, तो इससे पानी में फूल कई दिन तक ताजा रहेंगे.

आप पानी के एक खुले बर्तन में भी फूलों की रंगोली बना सकते हैं. 

यह भी पढें: Navratri 2022 : नवरात्रि में कब पड़ रही है अष्टमी और नवमी? तारीख के साथ जानें व्रत पारण समय

3.दियों और कलश से सजाएं रंगोली (Decorate Rangoli with Diyas and Kalash)

रंगोली को बढ़िया बनाने के लिए रंगोली के किनारे-किनारे और चारों तरफ मोमबत्ती और दीए भी लगा सकते हैं. ऐसा करने से रंगोली की खूबसूरती में निखार आ जाएगा. इसके अतिरिक्त मार्किट में मिलने वाले नारियल और छोटे कलश से भी रंगोली को अच्छे से सजा सकते हैं.