Home > Navratri 2022: नवरात्रि में इस दिन करें कन्या पूजन, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Navratri 2022: नवरात्रि में इस दिन करें कन्या पूजन, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

नवरात्रि में कन्या पूजन का काफी महत्व बताया गया है. नवरात्रि के दौरान जो भक्त मां दुर्गा का उपवास रखते हैं और पूजा अर्चना करते हैं वो उद्यापन के रूप में अपने रिवाज के अनुसार अष्टमी तिथि या नवमी तिथि को कन्या पूजन करते हैं.

Written by:Hema
Published: September 30, 2022 03:11:57 New Delhi, Delhi, India

Shardiya Navratri 2022: नवरात्रि में कन्या पूजन (Kanya Pujan) का काफी महत्व बताया गया है. नवरात्रि (Navaratri) के दौरान जो भक्त मां दुर्गा  (Maa Durga) का उपवास (Fast) रखते हैं और पूजा अर्चना करते हैं वो उद्यापन के रूप में अपने रिवाज के अनुसार अष्टमी तिथि या नवमी तिथि को कन्या पूजन करते हैं. शास्त्रों में बताया गया है कि 10 वर्ष से छोटी कन्या मां दुर्गा का रूप मानी जाती है. इसलिए कन्या पूजन में 10 साल से छोटी कन्या का पूजन करने का महत्व बताया गया है. नवरात्रि में विधिवत्त मां का पूजन करने से और कन्या पूजन करने से मां प्रसन्न होती है और भक्तों पर अपना आशीर्वाद लुटाती है. आइए जानते हैं कि शारदीय नवरात्रि में किस दिन करें कन्या पूजन और क्या है मुहूर्त.

नवरात्रि में कब करें कन्या पूजन

नवरात्रि में कुछ भक्त अष्टमी को कन्या पूजन करते हैं तो कुछ नवमी के दिन कन्या पूजन करते हैं. इसलिए हम आपको दोनों दिनों के कन्या पूजन का मुहूर्त बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Navratri Rules: नवरात्रि में जूते-चप्पल से परहेज क्यों करते हैं कुछ लोग? जानें इसका रहस्य

अष्टमी पर कन्या पूजन का मुहूर्त

अष्टमी तिथि की शुरुआत 02 अक्टूबर 2022 को शाम 06 बजकर 48 मिनट से हो रही जो 03 अक्टूबर 2022 को शाम 04 बजकर 37 मिनट पर समाप्त हो रही है.

अमृत मुहूर्त- सुबह 6 बजकर 15 मिनट से 7 बजकर 44 मिनट तक रहेगा.

शुभ मुहूर्त- सुबह 9 बजकर 12 मिनट से 10 बजकर 41 मिनट तक रहेगा.

लाभ- दोपहर 3 बजकर 7 मिनट से 4 बजकर 36 मिनट तक

नवमी पर कन्या पूजन का मुहूर्त

नवमी तिथि की शुरुआत 03 अक्टूबर को शाम 04 बजकर 37 मिनट से शुरू होकर 4 अक्टूबर को दोपहर 02 बजकर 20 मिनट तक है.

लाभ- सुबह 10 बजकर 41 मिनट से 12 बजकर 10 मिनट तक

अमृत- दोपहर 12 बजकर 10 मिनट तक दोपहर 1 बजकर 38 मिनट तक

शुभ- दोपहर 3 बजकर 7 मिनट से शाम 4 बजकर 35 मिनट तक

यह भी पढ़ें: Navratri day 5 wishes in hindi: नवरात्रि पर अपने प्रियजनों को भेजें ये खास शुभकामना संदेश 

कन्या पूजन का क्या है महत्व

नवरात्रि के दिनों में कन्या पूजन का विशेष महत्व बताया गया है. नवरात्रि में मां दुर्गा की विधिवत पूजा-अर्चना कर उपवास किया जाता है. मान्यता है कि नवरात्रि में आपके उपवास और पूजा का फल कन्या पूजन के बाद ही मिलता है. कन्या पूजन में 2 साल से 10 साल तक की कन्या का पूजन किया जाना चाहिए और उन्हें उपहार स्वरूप कुछ न कुछ भेंट देनी चाहिए. ऐसा करने से आपको आपके उपवास और पूजा-अर्चना का फल प्राप्त होगा और मां की कृपा आप पर बनी रहेगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved