Shardiya Navratri 2022: 26 सितंबर से नवरात्रि (Navratri) का त्यौहार (Festival) शुरू हो चूका है, यह 5 अक्टूबर को समाप्त होगा. नवरात्रि के दिनों में मां नवरात्रि के 9 रूपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि में मां के भक्तों के घरों में मां की ज्योत जलती है. इस पर्व को बहुत ही पावन पर्व माना जाता है. नवरात्रि के समय भक्त माता को प्रसन्न करने के लिए कई प्रकार के नियम-कर्म और अनुष्ठान करते हैं. नवरात्रि में मेले लगते हैं और चहल-पहल रहती है.कहा जाता है कि नवरात्रि के दौरान किए गए कामों से मां का आशीर्वाद मिलता है. मान्यता है कि नवरात्रि में घर में कुछ खास चीजें खरीदकर लाने से घर में सुख- शांति और समृद्धि आती है. आइए जानते हैं उन चीजों के बारे में जो आपको देंगे लाभ.

यह भी पढ़ें: Navratri 2022 Wishes, Quotes, Messages in Hindi: इन संदेशों से अपनों को भेजें नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

मिट्टी का घर

अगर आप घर लेना चाहते हैं और योग नहीं बन पा रहा तो आप बाजार से एक मिट्टी का घर खरीद कर ले आएं और माता के पास रख दें. रोज उसकी पूजा करें और उसे वहीं रहने दें. माना जाता है कि ऐसा करने से आपके घर खरीदने के योग बनते हैं. साथ ही आपको धन से जुड़ी समस्या नहीं रहती. परिवार के लोगों से भी नोक-झोक खत्म होती है और मेल-मिलाप बढ़ता है.

मौली

यदि आपकी कोई ऐसी मनोकामना है जो पूरी नहीं हो रही है, तो आप नवरात्रि के दौरान मौली खरीदकर लें आएं. मौली के धागे में 9 गांठे लगाकर माता रानी को भेंट करें और उनसे अपनी इच्छा या मनोकामना को माता को बताएं. माना जाता है कि ऐसा करने से माता आपकी मनोकामना जरूर पूरा करती है.

यह भी पढ़ें: Navratri 2022: गरबा और डांडिया में क्या है अंतर? जानें इसका महत्व

चांदी 

चांदी को शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि चांदी का कोई भी गहना या सामान समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. इसलिए नवरात्रि के दिनों में कोई भी चांदी का सामान लेकर आएं तो माता दुर्गा को अर्पित करें. इससे मां दुर्गा का आशीर्वाद आप पर बना रहता है.

सुहाग का सामान

माता को श्रंगार करना बेहद पसंद है. नवरात्रि में शादीशुदा महिलाओं को सुहाग का सामान लाकर माता को अर्पित करें. जब आप मां का सुहाग ला रहे हों तो लाल चुनरी जरूर लेकर आएं. ऐसा करने से आपके सुहाग की आयु लंबी होती है. साथ ही उनके जीवन से कष्ट दूर होते हैं. अगर कुंवारी लड़की मनचाहा वर चाहती हैं तो वो भी सुहाग का सामान मां को भेंट करें.

पताका/झंडा

नवरात्रि में यदि आप त्रिकोणीय पताका या झंडा खरीदकर लाते हैं तो इसे बेहद शुभ माना जाता है. पताका का विजय की निशानी माना जाता है. पताका को नवरात्रि के 9 दिनों तक घर में ही रखना चाहिए. उस पताका की पूजा भी करनी चाहिए. ऐसा करने से घर में सुख शांति आती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)