Navratri day 5 Wishes, Quotes, Messages in Hindi: नवरात्रि का पांचवां दिन मां स्कंदमाता को समर्पित है. भगवान स्कंद की माता होने की वजह से मां को स्कंदमाता (skandamata) नाम से जाना जाता है. मां को अपने पुत्र के नाम के साथ संबोधित किया जाना प्रिय है. मां की उपासना से नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है. मां की कृपा से रुके हुए काम भी संभव हो जाते हैं. मां को खुश करने के लिए स्कंदमाता स्तोत्र पाठ, कवच और आरती अवश्य करें. हम आपके लिए लेकर आये हैं इस पावन दिन की अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और चाहने वालों को भेजने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं हैं.

यह भी पढ़ें: Navratri 5th Day: मां स्कंदमाता की इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा, जानें शुभ रंग और फूल

1.स्कंदमाता के कदम आपके घर में आएं,

सुख समृद्धि और खुशियाँ लाएं,

मुसीबत और परेशानियाँ आँखे चुराएं,

नवरात्रि के पांचवें दिन की बधाई

2.लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार

हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार

नन्हें-नन्हें कदमों से मां आए आपके द्वार

3.माता रानी वरदान ना देना हमें, बस थोड़ा सा प्यार देना हमें,

तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,

एक बस यही आशीर्वाद देना हमें

यह भी पढ़ें: Navratri 2022: स्कंदमाता की पूजा के लिए आप पहले कर लें ये तैयारी, लगाएं इन चीजों का भोग

4.स्कंदमाता आपको और आपके परिवार को

सुख और समृद्धि दें

नवरात्रि के पांचवें दिन की बधाई

5.दिव्य है मां की आंखों का नूर,

संकटों को मां करती हैं दूर,

मां की ये छवि निराली

माँ स्कंदमाता आपके घर लाए खुशहाली.

जय तेरी हो स्‍कंदमाता

यह भी पढ़ें: Navratri 5th Day: मां स्कंदमाता की इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा, जानें शुभ रंग और फूल

6.पांचवां नाम तुम्हारा आता

सब के मन की जानन हारी

जग जननी सब की महतारी

नवरात्रि के पांचवें दिन की बधाई.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)