Home > Mahalakshmi Vrat: करना चाहते हैं धन की देवी लक्ष्मी को प्रसन्न, करें ये उपाय
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Mahalakshmi Vrat: करना चाहते हैं धन की देवी लक्ष्मी को प्रसन्न, करें ये उपाय

  • 17 सितंबर को है मां लक्ष्मी व्रत का समापन
  • राधा अष्टमी से होता है व्रत का आरंभ
  • इस व्रत को करने से दूर होती है आर्थिक तंगी

Written by:Hema
Published: September 17, 2022 03:22:04 New Delhi, Delhi, India

3
सितंबर को राधा अष्टमी व्रत (Radha Ashtmi Vrat) से आरंभ हुए महालक्ष्मी व्रत (Mahalakshmi Vrat) का आज यानी 17 सितंबर को समापन होने
वाला है. माता लक्ष्मी (Mata Lakshmi)
को धन की लक्ष्मी माना जाता है. कहा जाता है कि जिस घर में लक्ष्मी माता प्रसन्न
रहती हैं वहां कभी भी आर्थिक तंगी नहीं आती. माता लक्ष्मी की जो भी सच्चे मन से
पूजा-अर्चना करता है उसका घर हमेशा धन-धान्य से परिपूर्ण रहता है. इसलिए आपको बता
दें कि जो लोग माता लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते हैं उनके पास आज आखिरी मौका है,
क्योंकी आज मां लक्ष्मी की व्रत के समापन का दिन है. तो आज जानते हैं कि वो कौन से
पांच उपाय हैं जिनके करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न हो जाएंगी और आपकी आर्थिक तंगी
की परेशानी दूर हो जाएगी.  

यह भी पढ़ें: इस तारीख को पड़ रहा है जितिया व्रत, जानें कब है नहाय खाय और कब करना है पारण

 लाल रंग प्रिय है मां को

मां लक्ष्मी के किसी भी
मंदिर में जाकर लाल वस्त्र, लाल चूड़ी, लाल बिंदी, लाल फूल और लाल रंग की चुनरी का दान करें. मां लक्ष्मी
को लाल रंग बहुत प्रिय है.

लक्ष्मी नारायण की पूजा 

महालक्ष्मी के समापन के दिन श्री लक्ष्मी नारायण का पाठ करें,
इसका पाठ करने से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.  पाठ पूरा होने के बाद भगवान लक्ष्मी नारायण को
खीर का भोग लगाएं.

यह भी पढ़ें: Vishwakarma Puja Katha in Hindi: विश्वकर्मा पूजा के दिन पढ़ें ये कथा, मिलेगी सुख-शांति

अखंड ज्योति

महालक्ष्मी व्रत के समापन के दिन भगवान विष्णु के मंदिर में
जाकर अखंड ज्योति प्रज्वलित करें. उसके उपरांत 11कन्याओं को भोजन कराएं. ऐसा करने
से माता लक्ष्मी प्रसन्न होंगी और आपकी सारी समस्याएं हल करेंगी.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में करें ये विशेष काम, बरसेगा इतना धन कि संभालना हो जाएगा मुश्किल!

तिजोरी में रखें ये चीज

महालक्ष्मी व्रत के दिन लाल रंग के सवा मीटर कपड़े में अक्षत
यानी साबुत चावल रखना रखें.  इस पोटली को
हाथ में लेकर ”ओम श्रीं
श्रीये नम:” मंत्र का
जाप करना, इसके बाद ये पोटली अपने घर की तिजोरी में रखें.

व्रत के दिन मां लक्ष्मी से साझा
करें अपनी परेशानियां

महालक्ष्मी व्रत का उपवास करना करें और व्रत के दिन लाल रंग के
वस्त्र धारण करें और देवी लक्ष्मी की विधिवत पूजा करें. व्रत का संकल्प लेते हुए
माता लक्ष्मी से अपनी परेशानियों को साझा करें और उनसे अपने संकट हर लेने की
प्रार्थना करें।. इससे मां लक्ष्मी आपकी परेशानियों को सुनती है.

यह भी पढ़ें: Vishwakarma Puja 2022: विश्वकर्मा पूजा के दिन राशि अनुसार करें ये खास उपाय, मिलेंगे कई लाभ

नोटः ये लेख मान्यताओं के आधार पर बनाए गए हैं. ओपोई इस बारे में किसी भी बातों की पुष्टि नहीं करता है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved