Home > Karma Puja wishes in Hindi: करम पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं हिंदी में
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .Ranchi, Jharkhand, India

Karma Puja wishes in Hindi: करम पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं हिंदी में

Karma or Karam Puja wishes in Hindi; करम पूजा झारखंड का सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार है. हालांकि, ये बिहार, असम, छत्तीसगढ़, ओडिसा और पश्चिम बंगाल में भी मनाया जाता है. इसमें फसलों, पेड़ पौधों और करम वृक्ष की पूजा होती है.

Written by:Akashdeep
Published: September 06, 2022 01:49:01 Ranchi, Jharkhand, India

Karma or Karam Puja wishes in Hindi; करम या करमा पर्व (Karma Puja) झारखंड में मनाया जाने वाला एक त्योहार है. इस पर्व में पेड़ों की पूजा का तो महत्व है ही साथ ही ये पर्व भाई और बहन के प्रेम का भी प्रतीक है. बहन उपवास करती हैं, साथ ही करमा की डाली काटने जानें वाले भाई भी उपवास रखते हैं. इस बार करमा पर्व 6 सितंबर (karma puja kab hai) को मनाया जा रहा है. हिन्दू पंचांग के अनुसार ये पर्व भादों मास की एकादशी को मनाया जाता है. 

करम पूजा झारखंड का सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार है. हालांकि, ये बिहार, असम, छत्तीसगढ़, ओडिसा और पश्चिम बंगाल में भी मनाया जाता है. इसमें फसलों, पेड़ पौधों और करम वृक्ष की पूजा होती है. करम त्यवहार में एक विशेष नृत्य किया जाता है जिसे करम नाच कहते हैं.

यह भी पढ़ें: Astro Tips: स्नान किए बिना महिलाओं को नहीं करने चाहिए ये काम, वरना घर आती है बर्बादी!

करम त्यौहार से जुड़ी करमा-धरमा की कहानी

बहुत समय पहले की बात है. झारखंड राज्य में करमा  नाम के दो रहा करते थे. करमा लोगों को कर्म करने के महत्व को समझाता था. वहीं, धरमा लोगों को धर्म और अच्छे आचरण के बारे में बताता था. करमा को लोग भगवान का दर्जा देते थे और उनकी पूजा भी करते थे. साथ ही उनके सामने नृत्य भी करते थे. इसी चीज को आगे बढ़ाते हुए आज भी करम पूजा का प्रचलन है. 

यह भी पढ़ें: Padma Ekadashi Mantra: पद्मा एकादशी पर करें इन मंत्रों का जाप, पापों से मिलेगा छुटकारा

आइए इस पर्व पर अपने परिवार और करीबियों को भेजने के लिए शुभकामना सन्देश देख लेते हैं- 

* करम का पर्व समृद्धि लाए

यह आशा है कि यह आनंदमय हो,

आपके दिनों को खुशियों से भर दे.

Happy Karma Puja 2022

यह भी पढ़ें: Padma Ekadashi 2022 Date: कब है पद्मा एकादशी? जानें शुभ मुर्हूत-पूजा विधि

आपका जीवन खुशियों से भर जाए और

आप जो भी करें उसमें सफल हो

आपको करम पूजा की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.

Happy Karma Puja 2022

*  यह करम पर्व आपके लिए

ढेर सारी खुशियां और खूबसूरत समय लेकर आए

करम पूजा की बहुत सारी शुभकामनाएं…

* उठ उठ करमसेनी, पाही गिस विहान हो।

चल चल जाबो अब गंगा असनांद हो।।

आपको करम पूजा की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.

करम पर्व के अवसर पर श्रद्धालु व्रत रखते हैं और करम पेड़ या उसकी डाल को अपने घर में रोपते हैं. नई फसल की ख़ुशी में लोग नृत्य भी करते हैं. 

यह भी पढ़ें: इस तारीख से शुरू हो रहा है Pitru Paksha 2022, भूलकर भी न करें ये गलतियां

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved