Home > नवरात्रि में दिखने वाले ये 5 सपने होते हैं शुभ, बदल जाती है किस्मत!
opoyicentral

नवरात्रि में दिखने वाले ये 5 सपने होते हैं शुभ, बदल जाती है किस्मत!

Katyayani Quotes in Hindi

  • 22 मार्च को चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है.

  • विक्रम संवत 2080 भी इसी दिन से लग रहा है.

  • नवरात्रि में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा होती है.


Written by:Sneha
Published: March 25, 2023 01:32:15

Dreams Related to Maa Durga: चैत्र नवरात्रि का समय हिंदू धर्म में बहुत खास माना जाता है. इन दिनों शादी को छोड़कर कोई भी शुभ काम करने से सफलता जरूर मिलती है. ऐसा माना जाता है कि चैत्र नवरात्रि के समय मां दुर्गा धरती पर आती हैं और सच्चे मन से पूजा करने वालों के घर निवास करती हैं. इन दिनों में आने वाले सपनों का भी खास महत्व बताया गया है. स्वप्न शास्त्र में हर सपने का अलग-अलग मतलब विस्तार से बताए गए हैं. चैत्र नवरात्रि में अगर आपको भी ये 5 तरह के सपने आते हैं तो उनका मतलब शुभ होता है और आपको मान लेना चाहिए कि मां दुर्गा आपके घर में वास करने आ चुकी हैं.

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि पर अपनाएं मोरपंख के ये उपाय, फिर देखें इसका कमाल!

नवरात्रि में दिखने वाले ये 5 सपने होते हैं शुभ (Dreams Related to Maa Durga)

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, उसमें ऐसे सभी सपनों का अर्थ सटीकता के साथ विस्तारित है. आज हम चैत्र नवरात्रि पर दिखने वाले ऐसे 5 सपनों का अर्थ खास होता है चलिए आपको उसे विस्तार में बताते हैं.

1. मां दुर्गा का दिखना: नवरात्रि के दिनों में अगर मां दुर्गा सपने में आती हैं तो ये शुभ संकेत होता है. इसका मतलब ये होता है कि मां दुर्गा का आपके ऊपर आशीर्वाद बना हुआ है और आपके सभी कष्ट दूर होने वाले हैं.

2. शेर का दिखना: स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर आपको नवरात्रि के समय शेर सपने में दिख गया तो ये जिंदगी में खुशहाली का प्रतीक माना जाता है. आपके घर में मां दुर्गा का आगमन हो चुका है और शत्रुओं पर आप विजय प्राप्त करने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: Navratri 2023 Upay: चैत्र नवरात्रि पर करें पान के पत्ते का ऐसा उपयोग, समस्याएं होंगी दूर और आप होंगे मालामाल!

3. अगर आप फल खाते हैं: सपने में अगर आप खुद को फल खाते देखते हैं तो इसका मतलब है कि आपका मान-सम्मान बढ़ने वाला है. स्वप्न शास्त्र में इस तरह का सपना दिखने का मतलब सफलता की ओर बढ़ने का प्रतीक है.

4. श्रृंगार का सामान दिखना: अगर आप सपने में सुहाग या श्रृंगार का सामान देखते हैं तो आपके दांपत्य जीवन में सुख बना रहेगा इसका प्रतीक माना जाता है. आपके जीवनसाथी के साथ आपका जीवन सुखमय बीतने वाला है.

5. हाथी का दिखना: अगर आप सपने में देखते हैं कि हाथी चल रहा है तो इसे शुभ माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, इसका अर्थ माना जाता है कि मां दुर्गा जल्द ही हाथी पर सवाल होकर आपके घर आएंगी. इस तरह का सपना दिखना किसी बड़ी उपलब्धि की ओर इशारा होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri Tulsi Upay: चैत्र नवरात्रि पर कर लें ये उपाय, घर में सुख-शांति होने के साथ होगी धन की वर्षा!

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved