चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 22 मार्च, बुधवार से हो चुकी है. जो कि 30 मार्च तक चलने वाले हैं. मान्यताओं के अनुसार, नवरात्रि के 9 दिनों में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा करने की परंपरा है. गौरतलब है कि नवरात्रि के नौ दिन बहुत खास होते हैं. इन दिनों में कुछ खास उपायों को अपनाकर माता रानी को प्रसन्न किया जा सकता है. ऐसा ही कुछ खास उपाय (Navratri 2023 Upay) हम आपके लिए लेकर आए हैं. दरअसल, नवरात्रि में पान के पत्तों से जुड़े इन उपायों को करने से घर में  सुख और समृद्धि आती है. इसे करने से मां दुर्गा का आशीर्वाद मिलता है. तो चलिए जानते हैं नवरात्रि में किए जाने वाले पान के पत्तों से जुड़े उपायों के बारे में.

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri First Day: नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा कैसे करें, जानें मंत्र और क्या चढ़ाएं

नवरात्रि के दिनों में करें पान के पत्तों के ये अचूक उपाय –

1- नवरात्रि में रोजाना आपको पान के साबुत पत्तों पर गुलाब की कुछ ताजी पंखुड़ियां रखनी है और उन्हें मां दुर्गा को अर्पित कर देना है. मान्यता है कि ऐसा करने से आपके जीवन में धन आगमन के नए नए मार्ग खुलना शुरु हो जाते हैं.

2- पान के पत्ते पर केसर रखकर दुर्गा स्त्रोत और दुर्गा जी की नामावली का पाठ करना बेहद ही कारगर उपायों में से एक माना गया है. इस उपाय को करने से घर में मौजूद नकारात्मकता मिटती है और आप पर मां दुर्गा की विशेष कृपा होती है.

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023 Rashifal: नवरात्रि पर होगा इन 5 राशि वालों को आर्थिक फायदा, इसमें आप भी शामिल तो नहीं?

3- संतान प्राप्ति के लिए किए जाने वाले लोगों को नवरात्रि के दिनों में 9 पान के पत्ते मां को अर्पित करने चाहिए. इसके अलावा नौ संतानवती सुहागिन महिलाओं को सुहाग का सामान भेंट करना बहुत ही लाभप्रद माना गया है. ऐसा करने से आपकी संतान प्राप्ति की इच्छा पूरी होती है.

4- कार्य क्षेत्र में सफलता की चाहत रखने वाले लोगों को  पान के पत्ते के दोनों तरफ सरसों का तेल लगाकर, मां दुर्गा को अर्पित करना है. इसके बाद इस पत्ते को अपने सिरहाने रख कर सोना है. अगले दिन सुबह उठकर इस पान के पत्ते को दुर्गा मंदिर में रख कर आएं. ऐसा करने से आपको हर कार्यक्षेत्र के साथ साथ हर क्षेत्र में सफलता मिलना शुरु हो जाती है.

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि में क्यो बोए जाते हैं जौं? जानें महत्व और मिलने वाले शुभ-अशुभ संकेत

5- नौकरी व व्यापार में सफलता की चाहत रखने वाले लोगों को नवरात्रि के दिनों में पान का एक बीड़ा मां दुर्गा के मंदिर में अर्पित करना है. ऐसा करने से मां दुर्गा प्रसन्न होंगी और आपको नौकरी व व्यापार में लाभ मिलना शुरु हो जाएगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)