Home > क्या आपके घर में है श्रीमद्भागवत गीता? तो इन नियमों का जरूर करें पालन
opoyicentral
आज की ताजा खबर

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

क्या आपके घर में है श्रीमद्भागवत गीता? तो इन नियमों का जरूर करें पालन

हिंदू धर्म में श्रीमद्भागवत गीता का विशेष महत्व बताया गया है. इस ग्रंथ को आप हर घर में पाएंगे लेकिन इसे घर में रखने के और पढ़ने के कुछ नियम होते हैं जिन्हें आपको जान लेना चाहिए.

Written by:Sneha
Published: December 04, 2022 01:51:57 New Delhi, Delhi, India

Rules to Read Bhagavad Gita: हिंदू धर्म में श्रीमद्भग्वत गीता का विशेष महत्व है. इसमें जीवन के कई सार बताए गए हैं जिससे जिंदगी काफी आसान हो जाती है. भगवान श्रीकृष्ण ने भगवत गीता (Bhagavad Gita) में कई उपदेश दिए हैं जिनको अपने जीवन में उतारने से कई तरह की परेशानियों सो छुटकारा मिल सकता है.मगर क्या आप जानते हैं कि श्रीमद्भागवत गीता को घर में रखने के कुछ नियम होते हैं.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर की इस दिशा में भूल से भी न बनाएं किचन, वरना परिवार में हो सकता है भारी क्लेश!

श्रीमद्भागवत गीता के नियम क्या हैं?

वास्तु शास्त्र में भी घर के अंदर श्रीमद्भागवत गीता को शुभ बताया गया है. गीता को रखने में ही कई कुछ गलतियां काफी नुकसान पहुंचाती हैं. चलिए आपको बताते हैं गीता जैसे पवित्र ग्रंथ को रखने के नियम क्या हैं?

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: रोटी के ये उपाय घर में लाएंगे खुशहाली, गलती की तो आएगी दरिद्रता

1. अगर घर में श्रीमद्भागवत गीता है तो घर की पवित्रता का खास ख्याल रखें. घर की समय-समय पर साफ-सफाई करें. जहां गीता रखी हो वहां की सफाई और पवित्रता का ध्यान रखना जरूरी है.

2. जिस घर में श्रीमद्भागवत गीता रखी होती है वहां जूते-चप्पल नहीं पहनकर जाते हैं. ना ही चमड़े का कोई सामान रखें तो घर में नॉनवेज-शराब जैसी चीजों को बिल्कुल हाथ नहीं लगाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: खाने को मीठा बनाने वाली चीनी ला सकती है जीवन में मिठास, अपनाएं ये चमत्कारी उपाय

3. बिना स्नान किए गीता को ना छुएं. ना ही जन्म-मृत्यु के समय लगन वाली सूतक के समय गीता को छूना नहीं चाहिए. यहां तक कि मंदिर में जहां गीता रखी हो तो वहां स्नान के बाद ही जाना चाहिए.

4. भगवत गीता एक पवित्र ग्रंथ है जिसे जमीन पर कभी नहीं रखना चाहिए. इसे हमेशा स्टैंड या चौकी का सम्मान से रखना चाहिए. गीता को हर समय खुला रहना भी गलत होता है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: जिंदगी में बार-बार हो रहे हैं असफल तो चिंता न करें, ये 4 उपाय बदलेंगे आपकी किस्मत!

5. जब भी गीता पढ़ें तो बीच में ना उठें. ना ही कोई अध्याय अधूरा छोड़ देना चाहिए. इसके साथ ही गीता पढ़ते समय अपने मन को बिल्कुल शांत रखें.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved