Home > सावन में करें मोर पंख से ये 4 खास उपाय, आर्थिक तंगी से मिलेगा छुटकारा
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

सावन में करें मोर पंख से ये 4 खास उपाय, आर्थिक तंगी से मिलेगा छुटकारा

  • सावन का महीना अधिक पवित्र होता है.  
  • हिन्दू धर्म की दृष्टि से मोर पंख का विशेष महत्व है.
  • सावन में करें मोर पंख से ये खास उपाय. 

Written by:Kaushik
Published: July 29, 2022 05:19:58 New Delhi, Delhi, India

सावन (Sawan 2022) का महीना अधिक पवित्र होता है. क्योंकि ये पूरा महीना भगवान शिव (Lord Shiva) को समर्पित है. सावन के महीने में चारों ओर शिवभक्त महादेव की आराधना में डूबे होते हैं. सावन के हर सप्ताह में सोमवार के दिन जलाभिषेक के लिए शिवालयों में भीड़ लगी रहती है.

क्या आपको इस बात की जानकारी है कि इस महीने में कुछ उपाय करने से अपने दुख और परेशानियों से छुटकारा पाया जा सकता है और मनवांछित फल की प्राप्ति की जा सकती है. जी हां, सावन का भगवान शिव को समर्पित है. लेकिन इस महीने में अगर भगवान श्री कृष्ण की पूजा (Puja) की जाए तो भी अधिक महत्व होता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ज्योतिष, हिन्दू धर्म और वास्तु की दृष्टि से मोर पंख का विशेष महत्व है. श्री कृष्ण को मोरपंख प्रिय है.

यह भी पढ़ें: सावन में शिवलिंग के सामने ऐसे जलाएं दीपक, भगवान शिव हर लेंगे सारे संकट

ऐसे में आप सावन के महीने में मोर पंख से कुछ उपाय करके अपने जीवन की परेशानियों से निजात पा सकते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि मोर पंख के कुछ ऐसे उपाय (peacock feather remedies) के बारे में जिनको करने से केवल आर्थिक तंगी दूर होती है बल्कि घर में सुख समृद्धि भी आती है. आइए जानते हैं मोर पंख (Peacock feather) के उन खास उपायों के बारे में.

यह भी पढ़ें: Vinayaka Chaturthi 2022 Date: कब है विनायक चतुर्थी, जानें शुभ मुहूर्त

 मोर पंख के उपाय (peacock feather remedies)

1.इंडिया.कॉम न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, सावन के महीने में आप ग्रह मंत्र 21 बार बोलकर मोर पंख पर पानी के छींटे लगाएं और इसके बाद अपने घर में किसी साफ-सुथरी जगह पर रख दें. आप स्थापित करते समय दिशा का विशेष ध्यान रखें. उत्तर या फिर पूर्व दिशा में मोर पंख को स्थापित कर सकते हैं. जहां से यह सभी को दिखाई दें. मान्यता है कि ऐसा करने से ग्रहों का अशुभ प्रभाव की समाप्ति हो जाती है.

यह भी पढ़ें: Sawan Somwar 2022 Date: कब है सावन का तीसरा सोमवार, बन रहे ये खास संयोग

2.अगर इस महीने में आप नवजात बच्चे को चांदी के ताबीज में मोर पंख पहनाते हैं. माना जाता है कि ऐसा करने से बच्चों को कभी भी बुरी नजर नहीं लगती है.

3.आप अपने घर के मैन गेट पर तीन मोर पंख लगाकर ‘ओम द्वारपालय नमः जाग्रय स्थापयै स्वाहा’ मंत्र लिख दें और नीचे की तरफ गणेश जी की मूर्ति लगाएं. मान्यता है कि ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा नहीं आती.

यह भी पढ़ें: हरियाली तीज पर क्यों पहने जाते हैं हरे रंग के कपड़े? जानें कारण और महत्व

4.अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. तो राधा कृष्ण के मुकुट में मोर पंख लगाएं और 40 दिन बाद उस मोर पंख को घर की तिजौरी में रख दें. ऐसा माना जाता है कि ये उपाय करने से धन की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved