Home > Diwali Vastu Tips: दीपावली की सफाई में घर से हटा दें ये सारी चीजें, शुरू हो जाएगी धन की वर्षा!
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Diwali Vastu Tips: दीपावली की सफाई में घर से हटा दें ये सारी चीजें, शुरू हो जाएगी धन की वर्षा!

  • दीपावली से पहले घर से हमें चिटके पिचके बर्तन बाहर कर देने चाहिए
  • घर में खण्डित मूर्तियों को रखने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है
  • घर में बंद घड़ी की मौजूदगी से भाग्य प्रभावित होता है

Written by:Ashis
Published: October 13, 2022 04:13:38 New Delhi, Delhi, India

कुछ ही दिनों में दीपावली (Deepawali 2022) का त्योहार आने वाला है. इसके लिए हर तरफ जोर शोर के साथ तैयारियां भी शुरू हो गईं हैं. लोगों ने घरों की साफ सफाई से लेकर घर के लिए शॉपिंग (Diwali Shopping) करनी शुरू कर दी है. आपको बता दें कि दीपावली (Diwali) पर घर की साफ सफाई का विशेष महत्व होता है. मान्यता है कि जिस घर में साफ सफाई रहती है, उस घर में मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) का वास होता है और उनकी कृपा उस घर पर सदैव बनी रहती है. दरअसल, घर में कई ऐसी भी चीजें होती हैं, जो घर में सुख समृद्धि के आगमन में बाधक बनती हैं. अगर उन चीजों को सफाई में बाहर कर दिया जाए, तो घर में सुख समृद्धि का आगमन शुरू हो जाता है. तो चलिए जानते हैं उन चीजों के बारे  में.

यह भी पढ़ें: Narak Chaturdashi 2022 Date: कब है नरक चतुर्दशी? जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

दीपावली से पहले घर से हटा दें ये सारी चीजें

1. दीपावली के अवसर पर साफ सफाई करते समय अगर घर में कोई टूटा या फिर चिटका हुआ शीशा मौजूद हो, तो उसे घर से बाहर कर देना चाहिए. टूटा हुआ शीशा घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है. घर में टूटा शीशा या चिटका शीशा रखने से घर में कलेश और आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है. इसलिए इसे तुरंत हटा देना चाहिए.

2. घरों में कई बार कई विद्युत उपकरण मौजूद होते हैं. जो खराब पड़े होते हैं. तो दीपावली के सफाई के दौरान ऐसा कोई उपकरण आपको अगर दिख जाए, तो या तो उसे बनवा लें और या फिर उसे घर से हटा दें. इस तरह के खराब पड़े उपकरण घर में तरक्की में बाधक बनते हैं.

यह भी पढ़ें: Ahoi Ashtami के दिन क्यों होती है माता पार्वती की पूजा? यहां जानें

3- अगर आपके घर में कोई बंद घड़ी मौजूद है, तो उसे बनवा लेना चाहिए. क्योंकि बंद घड़ी का प्रभाव आपके भाग्य पर भी पड़ता है. तो ऐसे में दीपावली से पहले पहले उस घड़ी को बनवाकर इस्तेमाल करें या फिर उसे घर से हटा दें. 

4- कई बार हम घर के पिचके व चिटके बर्तन और कई पुरानी सामनों को स्टोर रूम में डाल देते हैं. ऐसे में दीपावली की साफ सफाई करते समय हमें इन बर्तनों और सामानों को घर से बाहर निकाल देना चाहिए. ताकि आपके घर में मां लक्ष्मी का वास हो और सुख समृद्धि की वर्षा हो.

यह भी पढ़ें: Diwali 2022 Date: कब है दीवाली? जानें सही तारीख क्या है

5- खण्डित मूर्तियों को घर में रखना अशुभ माना जाता है. घर में इनकी मौजूदगी से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. ऐसे  में साफ सफाई करते समय इन मूर्तियों को या तो कहीं साफ सुथरी जगह पर गढ्ढा खोदकर दफना देना चाहिए या फिर किसी बहते हुए जल में प्रवाहित कर देना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved