Vastu Tips For Store Room: हम लोग घर में धन आगमन व घर-व्यापार में बरकत पाने के लिए बहुत सारे उपाय करते हैं. यहां तक कि तरह तरह के
वास्तु उपायों को भी अपनाते हैं. लेकिन, घर में बने स्टोर रूम की ओर कभी हमारा ध्यान नहीं जाता है और न ही हम उसे इतना महत्व देते हैं. हम अक्सर वहां पर टूटा
फूटा व पुराना कबाड़ का समान इकट्ठा करते रहते हैं. लेकिन आपको बता दें कि यह आपके
घर में आर्थिक तंगी को बढ़ावा देने वाला बहुत बड़ा कारक है. ऐसे में आपको स्टोर
रूम
में चीजें रखने से पहले सोच-विचार जरूर कर लेना चाहिए. वरना ऐसा होने के चलते
आपको बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. तो चलिए आज आपको बताते हैं कि
ऐसी कौन सी चीजें हैं, जिन्हें घर के स्टोर रूम में नहीं रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें : मृत पूर्वजों की नाराजगी से हो सकता है बड़ा विनाश! ऐसे करें उन्हें प्रसन्न

कबाड़ इकट्ठा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा
का होता है वास

अक्सर हम लोगों को यह ज्ञान नहीं होता है कि
हमें स्टोर रूम में कौन सी चीजें नहीं रखनी चाहिए और हम उन चीजों को वहां पर रख
देते हैं.  बस यहीं से हमारे घर में दिक्कतें
शुरू हो जाती हैं और हम इस ओर ध्यान भी नहीं देते हैं कि आखिर ऐसा होने के पीछे
कारण क्या है. ऐसा करने से हमारे घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास हो जाता है. घर
में छूत सी लग जाती है और इंसान को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है.

यह भी पढ़ें : घर में इस जगह जरूर छिड़के हल्दी वाला पानी, खूब बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा!

पूराने किचन के बर्तनों को स्टोर रूम में रखना
होता है अशुभ

स्टोर रूम में कई बार हम घर के पुराने किचन के
बर्तनों को रख देते हैं. बल्कि ऐसा कभी भी नहीं करना चाहिए. वास्तु शास्त्र के
अनुसार, स्टोर रूम में किचन के बर्तन रखने से वहां पर राहु और केतु का वास हो जाता
है और आप पर बहुत सारी दिक्कतें आना शुरू हो जाती हैं. इसलिए किचन के बर्तनों को
कभी भी स्टोर रूम में नहीं रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें : बेडरूम की दिशा और सजावट का रखें ध्यान, वरना पति-पत्नी के बीच हो सकती है तकरार

स्टोर रूम में नहीं रखनी चाहिए ये चीजें

इसी क्रम मे कई बार लोग अपने घर के स्टोर रूम
में सिलाई मशीन रख देते हैं. यह भी आपके घर पर काफी बुरा प्रभाव डालता है. इसलिए
घर के स्टोर रूम में सिलाई मशीन, किचन के बर्तन, कैंची, चाकू या फिर कोई भी जंग
लगा हुआ सामान नहीं रखना चाहिए. वरना आपको बहुत सारी समस्याओं का सामना करना
पड़ेगा. ऐसे में स्टोर रूम में पड़ा कबाड़ का सामान शीघ्र ही घर से हटा देना
चाहिए.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.