Shardiya Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है. इस साल नवरात्रि 15 अक्टूबर 2023 से शुरू हो रही है, जो 23 अक्टूबर 2023 तक चलेगी. इसके बाद 24 अक्टूबर 2023 को दशहरा मनाया जाएगा. नवरात्रि के इन 9 दिनों में मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा की जाती है. आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवरात्रि प्रारंभ होती है और नवमी तिथि तक चलती है. अगर नवरात्रि के 9 दिनों में कुछ विशेष कार्य किए जाएं तो जगत जननी मां जगदंबा जल्द ही प्रसन्न हो जाती हैं. ऐसे में नवरात्रि के दौरान कुछ खास बातों को ध्यान में रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Vijayadashmi 2023: इस साल विजयादशमी पर बन रहे हैं ये दो शुभ योग, मां दुर्गा की रहेगी कृपा

नवरात्रि के दौरान इन बातों का रखें ध्यान (Shardiya Navratri 2023)

नवरात्रि के 9 दिनों के दौरान घर में साफ-सफाई और पवित्रता का विशेष ध्यान रखें.नवरात्रि से पहले घर की साफ-सफाई करके रख लें. साथ ही 9 दिनों तक हर दिन प्रवेश द्वार पर कुमकुम और हल्दी से मां दुर्गा का प्रतीक बनाएं.

नवरात्रि के दौरान प्रतिदिन ब्रह्म मुहूर्त में स्नान-ध्यान करने के बाद प्रतिदिन शाम को मां दुर्गा की पूजा करें और आरती करें. साथ ही मां दुर्गा को अपनी पसंदीदा चीजें भी अर्पित करें. इससे मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं.

नवरात्रि के दौरान अखंड ज्योति जलाने से व्यक्ति की हर मनोकामना पूरी होती है. इसलिए नवरात्रि के दौरान विधि-विधान से अखंड ज्योति जलाएं. आखिरी दिन हवन और कन्या पूजन भी करें. नवरात्रि के दौरान कन्याओं को जगत जननी के समान माना जाता है.

यह भी पढ़ें: Surya Grahan & Chandra Grahan 2023: अक्टूबर में कब है सूर्य और चंद्र ग्रहण, कैसे और कहां देखें? नोट कर लें डेट

ये गलती ना करें

नवरात्रि के दौरान शुद्धता और पवित्रता का विशेष ध्यान रखा जाता है. इस दौरान भूलकर भी ऐसी कोई चीज घर में न लाएं, नहीं तो आपको मां दुर्गा की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए नवरात्रि के दौरान मांसाहारी भोजन, नशा, शराब आदि का सेवन न करें और न ही इन्हें घर में लाएं. -नवरात्रि के दौरान सात्विक भोजन ही करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)