Sawan Vinayak Chaturthi 2023: सावन महीने की विनायक चतुर्थी आज 20 अगस्त को है. आज 6 शुभ योग बन रहे हैं. पूरे दिन बुधादित्य योग है, इसके अलावा सुबह से अगले दिन सुबह तक सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग और अमृत सिद्धि योग बन रहा है. इनके अलावा साध्य एवं शुभ योग भी हैं. आज सावन के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि देर रात 12 बजकर 21 मिनट तक रहेगी. वहीं चंद्रोदय सुबह 09:03 बजे होगा. आज चंद्रमा का दर्शन न करें. दिन में गणेश जी की पूजा करें. आइए जानते हैं विनायक चतुर्थी व्रत, पूजा विधि और शुभ मुहूर्त के बारे में.

यह भी पढ़ें: Nag Panchami 2023: नाग पंचमी के दिन भूलकर भी ना करें ये काम वरना 7 पीढ़ियों तक लगेगा दोष!

सावन विनायक चतुर्थी पर बने 6 शुभ योग (Sawan Vinayak Chaturthi 2023)

बुधादित्य योग: संपूर्ण दिन

सर्वार्थ सिद्धि योग: कल प्रातः 05:53 से प्रातः 04:22 तक

अमृत सिद्धि योग: कल प्रातः 05:53 से प्रातः 04:22 तक

रवि योग: सुबह 05 बजकर 53 मिनट से कल सुबह 04 बजकर 22 मिनट तक

साध्य योग: सुबह से रात 09:59 बजे तक

शुभ योग: कल रात 09:59 बजे से 10:21 बजे तक

यह भी पढ़ें: Nag Panchami 2023: नाग पंचमी पर भूल कर भी न करें यह काम, लग जाएगा काल सर्प दोष

सावन विनायक चतुर्थी व्रत एवं पूजा विधि

आज सुबह 11:06 बजे से पूजा का शुभ मुहूर्त है. इस समय भगवान गणेश का आह्वान करके एक चौकी पर गणपति महाराज की स्थापना करें. फिर उन्हें चंदन, फूल, माला से सजाएं. इसके बाद अक्षत, फूल, फल, कुमकुम, दूर्वा, सुपारी, पान का पत्ता, लौंग, इलायची, चीनी, हल्दी, नारियल, जनेऊ, धूप, दीप आदि चढ़ाएं.

यह भी पढ़ें: Rakshabandhan 2023: रक्षाबंधन पर बहन जरूर करें ये 3 काम, दोगुनी हो जाएगी भाई की उम्र

विनायक चतुर्थी के उपाय

1.विनायक चतुर्थी पर भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए गुड़ और मोदक का भोग लगाएं. गेंदे के फूलों की माला चढ़ाएं. इसके बाद गणेश स्तोत्र का पाठ करें या ॐ गं गणपतये नमो नमः मंत्र का 108 बार जाप करें. इस उपाय से आपके कार्य सफल होंगे और बाधाएं नष्ट होंगी.

2. अगर आप किसी परेशानी में हैं या आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं तो विनायक चतुर्थी के दिन गणेश जी को शमी के पत्ते चढ़ाएं. इस उपाय को करने से ही सारे दुख दूर हो जाएंगे. दरिद्रता का नाश होगा और घर में शुभता का वास होगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)