Putrada Ekadashi 2022: सावन (Sawan) महीने की पुत्रदा एकदाशी पर भगवान श्रीहरि की पूजा का विधान है. हिन्दू धर्म में पुत्रदा एकादशी का विशेष महत्व है. हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल पुत्रदा एकादशी 8 अगस्त के दिन पड़ रही है. हिन्दू (Hindu) पंचांग के अनुसार, प्रत्येक महीने में एकादशी दो बार आती है. इस व्रत के पुण्य प्रभाव से संतान प्राप्ति की इच्छा रखने वाले लोगों को संतान प्राप्ति का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

यह भी पढ़ें: Putrada Ekadashi 2022 Vrat katha: पुत्रदा एकादशी के दिन पढ़ें ये कथा, पापों का नाश होगा

पुत्रदा एकादशी 2022 पूजा विधि ((Sawan Putrada Ekadashi Puja vidhi)

1. एकादशी व्रत भगवान विष्णु के लिए किया जाता है. पुत्रदा एकादशी के दिन प्रात: काल स्नानादि के बाद व्रत का संकल्प लें.

2. पूजा स्थान पर एक चौकी पर पीला कपड़ा बिछाएं और भगवान विष्णु की तस्वीर स्थापित करें. एकादशी पर भगवान विष्णु का दक्षिणावर्ती शंख से दूध में केसर मिलाकर अभिषेक करने से श्रीहरि बहुत प्रसन्न होते हैं.

यह भी पढ़ें: पुत्रदा एकादशी व्रत पारण कब करें? इन उपायों से होगी शिव-विष्णु की विशेष कृपा

3. भगवान विष्णु को पीला फल, पीले पुष्प, पंचामृत, तुलसीदल, फल, मिठाई, सुपारी, लौंग, चंदन, अर्पित करें. श्रीहरि के साथ मां लक्ष्मी की पूजा षोडोपचार से पूजा करें.

4. धूप-दीप जलाकर श्रावण पुत्रदा एकादशी पर की कथा पढ़ें. विष्णु जी के मंत्रों का एक माला जाप करें.

5. शान्ताकारं भुजगशयनं पद्मनाभं सुरेशं, विश्वाधारं गगनसदृशं मेघवर्ण शुभाङ्गम्। 6. लक्ष्मीकान्तं कमलनयनं योगिभिर्ध्यानगम्यम्, वन्दे विष्णुं भवभयहरं सर्वलोकैकनाथम्

7. अब भगवान विष्णु की आरती करें. गरीबों को सामर्थ्य अनुसार दान करें और अगले 8. दिन द्वादशी पर विधि पूर्वक पूजा-पाठ कर व्रत का पारण करें.

यह भी पढ़ें: पुत्रदा एकादशी पर पूरी होगी हर इच्छा, बस इन तरीकों को पूजा में कर लें शामिल

सावन पुत्रदा एकादशी 2022 मुहूर्त (Sawan Putrada Ekadashi 2022 Muhurat)

सावन शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि आरंभ – 7 अगस्त 2022, रात 11.50 मिनट से

सावन शुक्ल पक्ष मास पुत्रदा एकादशी तिथि समाप्त – 8 अगस्त 2022, रात 9:00 बजे तक

पुत्रदा एकादशी व्रत पारण समय: 9 अगस्त 2022, सुबह 06.01 से 8:26 तक

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.