Pitru Paksha 2023: पितृ पक्ष के दौरान लोग अपने या अपने परिवार के लिए कोई नई वस्तु नहीं खरीदते क्योंकि यह पखवाड़ा पितरों को समर्पित होता है और माना जाता है कि इसके 16 दिन अशुभ होते हैं. इसी कारण से पितृ पक्ष के दौरान नई गाड़ी, नया घर, प्लॉट, नए कपड़े आदि नहीं खरीदे जाते हैं. हालाकिं, शास्त्रों में बताया गया है कि पितृ पक्ष के दौरान पितरों के लिए नए कपड़े खरीदे जा सकते हैं क्योंकि यह उनकी संतुष्टि के लिए होता है. कई बार लोग गलती से कुछ चीजें खरीद लेते हैं जो उनके लिए परेशानी खड़ी कर देती है. ऐसी 3 वस्तुएं हैं जिन्हें पितृ पक्ष के दौरान कभी नहीं खरीदना चाहिए. अगर आप इसे खरीदते हैं तो इससे जुड़े ‘त्रिदोष’ यानी 3 दोष आपको परेशान कर सकते हैं. आइए जानते हैं पितृ पक्ष के दौरान कौन सी 3 वस्तुएं भूलकर भी नहीं खरीदनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: Pitru Paksha 2023: पितृ पक्ष के दौरान नाराज पितरों को कैसे मनाएं? गंगाजल का ये उपाय है बहुत कारगर

पितृ पक्ष के दौरान ये 3 वस्तुएं बिल्कुल भी न खरीदें (Pitru Paksha 2023)

पितृ पक्ष के दौरान व्यक्ति को तीन चीजें नहीं खरीदनी चाहिए- सरसों का तेल, नमक और झाड़ू. अगर आपको इसकी जरूरत है तो पितृ पक्ष शुरू होने से पहले इसे खरीद लें. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको ‘त्रिदोष’ का सामना करना पड़ सकता है.

1. सरसों का तेल: सरसों का तेल शनि का प्रतीक माना जाता है और काफी तीखा होता है, इसलिए पितृ पक्ष के दौरान इसे खरीदना वर्जित है.

2. झाड़ू: धार्मिक मान्यता है कि झाड़ू देवी लक्ष्मी का प्रतीक है क्योंकि जिस स्थान पर सफाई की जाती है वह स्थान देवी लक्ष्मी को प्रिय है. पितृ पक्ष के दौरान झाड़ू खरीदने से आर्थिक नुकसान हो सकता है.

3. नमक: शास्त्रों में नमक को एक तीक्ष्ण पदार्थ भी माना गया है. इसी कारण से पितृ पक्ष के दौरान इसे खरीदना भी वर्जित है.

यह भी पढ़ें: Vakratunda Mahakaya Mantra Meaning in Hindi: गणपति के इस महामंत्र का जाप समझकर ही करें, वरना नहीं होगा कल्याण!

पितरों के दान के लिए खरीद सकते हैं ये वस्तुएं

अगर आप अपने पितरों के लिए सरसों का तेल या नमक खरीदना चाहते हैं तो इस पर कोई रोक नहीं है. पितृ पक्ष के दौरान अपने पूर्वजों को दान करने के लिए आप सरसों का तेल और नमक खरीद सकते हैं. पितरों के लिए नए वस्त्र भी खरीदकर दान किए जा सकते हैं. इससे पितर प्रसन्न होते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)