Phulera Dooj Upay: फुलेरा दूज का पर्व 21 फरवरी, मंगलवार को मनाया जाएगा. हर साल यह त्योहार फाल्गुन माह की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है. हिंदू धर्म में फुलेरा दूज का अधिक महत्व है. फुलेरा दूज बसंत ऋतु से जुड़ा पर्व है. प्रेम संबंधों और वैवाहिक जीवन को बेहतर बनाने के लिए इसे मनाया जाता है. फुलेरा दूज के दिन मुख्य रूप से भगवान श्री राधा-कृष्ण की पूजा-अर्चना की जाती है.

यह भी पढ़ें: Radha Krishna Vivah: राधा और कृष्ण का विवाह कब हुआ था? जानें

ऐसा कहा जाता है कि फुलेरा दूज के दिन आप किसी भी समय शुभ काम कर सकते हैं. क्योंकि इस दिन पूरे दिन शुभ मुहूर्त होता है. इसके अलावा अगर शादी में देरी हो रही है. वैवाहिक जीवन और प्रेम विवाह में किसी तरह की कोई परेशानी आ रही है. तो ऐसे में आप फुलेरा दूज के दिन कुछ आसान उपाय कर सकते हैं. जिससे आपको इन परेशानियों से छुटकारा मिलेगा. चलिए जानते हैं इस दिन किए जाने वाले उपायों के बारे में.

यह भी पढ़ें: Phulera Dooj 2023: फुलेरा दूज क्यों मनाते हैं? जानें इसके पीछे की असल वजह

फुलेरा दूज के उपाय (Phulera Dooj Upay)

वैवाहिक जीवन की परेशानी से मिलेगा छुटकारा- अगर आपके वैवाहिक जीवन में किसी तरह की कोई परेशानी आ रही है तो इसके लिए फुलेरा दूज के दिन पति और पत्नी साथ मिलकर राधा-कृष्ण की पूजा-अर्चना करें. मान्यता है कि ऐसा करने से श्रीकृष्ण और राधा रानी के आशीर्वाद से समस्याओं का समाधान होगा और इसके अलावा आपके जीवन में प्रेम बढ़ेगा.

जल्द विवाह होगा- इसके अलावा अगर विवाह में देरी हो रही है. तो इसके लिए फुलेरा दूज के दिन राधाजी को श्रृंगार की चीजें अर्पित करें. कहा जाता है कि इस उपाय को करने से राधा-कृष्ण की कृपा प्राप्त होगी और और जल्द विवाह के योग बनते हैं.

यह भी पढ़ें: Braj Ki Holi 2023 Dates: मथुरा में किस तारीख को कौन सी होली मनाई जाएगी? यहां जानें

प्रेम विवाह के लिए करें ये उपाय- अगर आपको प्रेम विवाह करना है तो आप फुलेरा दूज के दिन कृष्ण और राधा की पूजा-अर्चना करें और उनके चरणों में अपने होने वाले जीवन साथी का नाम किसी कागज पर लिखकर रख दें. मान्यता के अनुसार, इस काम को करने से प्रेम विवाह में सफलता प्राप्त होगी.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.