Nautapa in 2023: हिंदू पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ माह में सूर्य 15 दिनों तक चंद्रमा के नक्षत्र यानी रोहिणी नक्षत्र में भ्रमण करता है. सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते ही नौतपा (Nautapa in 2023) शुरू हो जाता है. इस साल नौतपा 25 मई 2023 से शुरू होने जा रहा है. आपको बता दें कि सूर्य देव के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते ही नौतपा की शुरुआत हो जाती है.

यह भी पढ़ें: Ganga Dussehra 2023 Daan: गंगा दशहरा पर अपने राशि अनुसार करें दान, जीवन में कभी नहीं आएगी पेरशानियां

नौतपा क्या है

सूर्य के वृष राशि के 10 अंश से 23 अंश 40 अंश तक नौतप कहलाता है. 25 मई से 8 जून तक सूर्य 23 अंश 40 कला पर रहेगा. इस समय को नौतपा कहा जाता है. नौतपा में सूर्य पृथ्वी के निकट रहता है और भारत में सूर्य की किरणें सीधे लंबवत पड़ती हैं, जिससे तापमान में वृद्धि होती है और लोगों को अत्यधिक गर्मी का अनुभव होने लगता है.

यह भी पढ़ें: Jyeshtha Purnima 2023 Date: कब पड़ रहा है ज्येष्ठ पूर्णिमा? इस साल व्रत और स्नान की तिथि है अलग, जानें इसका महत्व

नौतपा में तपन जरूरी है

नौतपा के नौ दिनों में तेज गर्मी पड़ना जरूरी है. क्योंकि इस समय समुद्र का पानी वाष्पित हो जाता है और उससे बादल बनते हैं. कहा जाता है कि अगर नौतपा के पूरे नौ दिनों तक गर्मी बनी रहे तो यह अच्छी बारिश का संकेत है.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि नौतपा के 9 दिनों में तपन जरूरी है. क्योंकि जब ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष में चन्द्रमा आर्द्रा से स्वाति नक्षत्र तक अपनी स्थिति में होता है और उसके साथ तीव्र गर्मी होती है तो उसे नौतपा कहते हैं. वहीं जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में होता है और उस दौरान बारिश होती है तो इसे रोहिणी नक्षत्र का गलन भी कहते हैं.

यह भी पढ़ें: Live Turtle In Home in Hindi: घर में जीवित कछुआ रखना चाहिए या नहीं? यहां पाएं इसका सटीक जवाब

क्या इस साल अच्छी बारिश होगी?

इस वर्ष नौतपा के दौरान रोहिणी नक्षत्र समुद्र तट पर रहेगा और रजक उसी वाहन सिचानु में निवास करेगा. ऐसा माना जाता है कि यदि सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने पर समुद्र तट वास हो तो यह भविष्य में अच्छी बारिश का संकेत होता है. ऐसे में इस साल 2023 में भी नौतपा की गर्मी के कारण अच्छी बारिश हो सकती है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.