Narmada Jayanti 2023: सनातन धर्म में नदियों को मां का दर्जा दिया गया है. भारत में यमुना, गंगा, सरस्‍वती, नर्मदा, सरयू नदी और गोदावरी आदि पवित्र नदियों की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. मां गंगा की तरह ही हर साल नर्मदा देवी की पूजा की जाती है. हिंदू पंचांग के मुताबिक, माघ शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को नर्मदा जयंती मनाई जाती है. मान्यता है कि इस दिन मां नर्मदा का अवतार हुआ था. इस बार नर्मदा जयंती (Narmada Jayanti 2023) 28 जनवरी 2023 को है. नर्मदा नदी मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर बहती है. मध्य प्रदेश में नर्मदा जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है. नर्मदा नदी को भारत की पांच प्रमुख नदियों में से एक माना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि नर्मदा जयंती के दिन इस नदी में स्नान और पूजा करने से भक्तों के जीवन में शांति और समृद्धि आती है. मान्यता है कि इस दिन जो इंसान नर्मदा जयंती के मंत्र का जाप और आरती करता है. उसकी हर मनोकामना पूरी होती है. तो चलिए हम आपको नर्मदा जयंती के मंत्र, आरती और महत्व बताएंगे

नर्मदा जयंती के मंत्र इन हिंदी (Narmada Jayanti ke mantra in Hindi)

ॐ जय जगदानन्दी, मैया जय आनंद कन्दी
ब्रह्मा हरिहर शंकर, रेवा शिव हरिशंकर
रुद्रौ पालन्ती
ॐ जय जगदानन्दी

यह भी पढ़ें: Narmada Jayanti 2023 Status in Hindi: नर्मदा जयंती पर स्टेटस में लगाएं ये संदेश, ऐसे दें शुभकामनाएं

देवी नारद सारद तुम वरदायक, अभिनव पदण्डी।
सुर नर मुनि जन सेवत, सुर नर मुनि…
शारद पदवाचन्ती
ॐ जय जगदानन्दी

देवी धूमक वाहन राजत, वीणा वाद्यन्ती
झुमकत-झुमकत-झुमकत,
झननन झमकत रमती राजन्ती
ॐ जय जगदानन्दी

देवी बाजत ताल मृदंगा,
सुर मण्डल रमती
तोड़ीतान-तोड़ीतान-तोड़ीतान,
तुरड़ड़ रमती सुरवन्ती।
ॐ जय जगदानन्दी

यह भी पढ़ें: Ratha Saptami 2023: रथ सप्तमी पर क्या करें और क्या न करें? यहां जानें

देवी सकल भुवन पर आप विराजत,
निशदिन आनन्दी।
गावत गंगा शंकर, सेवत रेवा
शंकर तुम भट मेटन्ती
ॐ जय जगदानन्दी

मैयाजी को कंचन थार विराजत,
अगर कपूर बाती।
अमर कंठ में विराजत
घाटन घाट बिराजत
कोटि रतन ज्योति
ॐ जय जगदानन्दी

मैयाजी की आरती
निशदिन पढ़ गा‍वरि,
हो रेवा जुग-जुग नरगावे
भजत शिवानन्द स्वामी
जपत हरिनंद स्वामी मनवांछित पावे।
ॐ जय जगदानन्दी

नर्मदा जयंती की आरती इन हिंदी (Narmada Jayanti ki Aarti in Hindi)

– पुण्या कनखले गंगा कुरुक्षेत्रे सरस्वती।
ग्रामेवा यदि वारण्ये पुण्या सर्वत्र नर्मदा।
त्रिभि:सारस्वतं पुण्यं सप्ताहेनतुयामुनम्।
सद्य:पुनातिगाङ्गेयंदर्शनादेवनर्मदाम्।

– कनकाभांकच्छपस्थांत्रिनेत्रांबहुभूषणां।
पद्माभय:सुधाकुम्भ:वराद्यान्विभ्रतींकरै:।

– ऐं श्रींमेकल-कन्यायैसोमोद्भवायैदेवापगायैनम:।

यह भी पढ़ें: Narmada Jayanti 2023 Wishes, Images and Quotes in Hindi: नर्मदा जयंती की इन मैसेज के जरिए दें हार्दिक शुभकामनाएं

– नम: पुण्यजलेआद्येनम: सागरगामिनि।
नमोऽस्तुतेऋषिगणै:शंकरदेहनि:सृते।
नमोऽस्तुतेधर्मभृतेवराननेनमोऽस्तुतेदेवगणैकवन्दिते।
नमोऽस्तुतेसर्वपवित्रपावनेनमोऽस्तुतेसर्वजगत्सुपूजिते।

नर्मदा जयंती का महत्व इन हिंदी (Narmada Jayanti Ka Mahatva in Hindi)

नर्मदा नदी को भारत की पांच प्रमुख नदियों में से एक माना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि नर्मदा जयंती के दिन इस नदी में स्नान और पूजा करने से भक्तों के जीवन में शांति और समृद्धि आती है. विष्णु पुराण में कहा गया है कि नागराजों ने मिलकर नर्मदा को वरदान दिया था कि जो व्यक्ति सच्चिदानंदमयी, आनंदमयी और कल्याणमयी नदियों में स्नान और ध्यान करेगा, उसके सभी पाप नष्ट हो जाएंगे और उसके सभी रोग समाप्त हो जाएंगे. मां गंगा की तरह मां नर्मदा भी मोक्षदायिनी हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)