Holi 2023: हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार होलिका दहन 7 मार्च को होगा. जबकि होली का त्योहार 8 मार्च को मनाया जाएगा. ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार इस साल होली के मौके पर कई शुभ संयोग बन रहे हैं. दरअसल इस साल होली के मौके पर शनि करीब 30 साल बाद कुंभ राशि में और बृहस्पति करीब 12 साल बाद मीन राशि में विराजमान होने जा रहे हैं. इस दिन कुंभ राशि में त्रिग्रही योग बन रहा है. ऐसे दुर्लभ संयोग में कई राशि के जातकों के लिए शुभ संदेश है. इस होली में कई राशियों के लोग मालामाल हो सकते हैं.

इस बार होली पर शनि स्वराशि कुंभ राशि में और गुरु बृहस्पति स्वराशि मीन राशि में विराजमान हैं. हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को होली का त्योहार मनाया जाता है. पूर्णिमा तिथि होने के कारण शनि और गुरु का कुम्भ और मीन राशि में होना कई राशियों के लिए शुभ संकेत है. इस बार की होली कुंभ, मिथुन, वृश्चिक और वृष राशि के जातकों के लिए शुभ रहेगी.

यह भी पढ़ें: Holi Quotes in Hindi: इस होली अपने चाहने वालों को भेजें ये कोट्स और मनाएं रंगों का त्योहार

वृषभ राशि: इस राशि के लोगों को नौकरी के अवसर प्राप्त होंगे. व्यापार के क्षेत्र में वृद्धि होने से मान-सम्मान में भी वृद्धि होगी. निवेश करने वाले जातकों की आर्थिक उन्नति होगी. व्यापार और नौकरी के क्षेत्र में मां लक्ष्मी की विशेष कृपा होगी.

यह भी पढ़ें: Holi 2023 Unique Traditions: भारत में कहां होती है ‘खूनी होली’? वजह सुन आप हैरान हो जाएंगे

मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों को सरकारी नौकरी में सफलता मिलेगी. व्यापार से जुड़े लोग विस्तार करेंगे. आर्थिक लाभ के साथ विदेश में नौकरी करने का सपना साकार होगा. इससे धन में लक्ष्मी का वास होगा.

यह भी पढ़ें: Holi 2023: होली के दिन इन देवी-देवता की करें पूजा, आपकी हर मनोकामना होगी पूरी

वृश्चिक राशि: इस राशि के लोग नया वाहन ख़रीद सकते हैं. लंबे समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों की समस्या समाप्त होगी. करियर में तरक्की के साथ मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी.

यह भी पढ़ें: Organic Color Holi 2023: पालक और पपीता से बने ऑर्गेनिक रंग घर पर बनाएं, जानें क्या है बनाने का तरीका

कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों को धन लाभ का अवसर प्राप्त होगा. शिक्षा के क्षेत्र में आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे. परिवार के सदस्य स्वस्थ रहेंगे. धन की वर्षा हो सकती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)