Hariyali Amavasya 2023 Upay: सावन का महीना बुत ही पवित्र होता है. इस महीने में भगवान शंकर की पूजा करने से भक्त की सभी परेशानी दूर होती है और उनकी मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं. सावन के महीने में हरियाली अमावस्या पड़ती है जिसमें गंगा स्नान करने के साथ-साथ भगवान शंकर की पूजा-अर्चना भी श्रद्धापूर्वक करनी चाहिए. ऐसा करने से महादेव आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करेंगे. इसके साथ ही अगर आप अपनी परेशानियों को दूर करना चाहते हैं तो हरियाली अमावस्या के दिन नीचे बताए 10 काम जरूर कर लें. इससे आपको पुण्य भी मिलेगा और महादेव की कृपा भी बरसेगी.

यह भी पढ़ें: Hariyali Amavasya 2023 Date: कब है हरियाली अमावस्या? जानें पूजा विधि और विशेष महत्व

हरियाली अमावस्या पर जरूर करें ये 10 काम (Hariyali Amavasya 2023 Upay)

सावन माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि पर हरियाली अमावस्या पड़ती है. इस साल हरियाली अमावस्या 17 जुलाई के दिन पड़ रहा है और उस दिन सोमवार पड़ रहा है इस वजह से इसे सोमवती अमावस्या भी कहा जाएगा. इस दिन कुछ ऐसे काम कर लें जिससे आपको पुण्य भी मिलेगा और भगवान की कृपा भी बरसेगी.

1.झूला: अमावस्या के दिन जगहों पर मेला लगता है और लोग झूझा भी झूलते हैं. इस सावन के झूले में बच्चे और महिलाएं झूले झूलते हैं. इस दिन झूला लगाना चाहिए.

2.पितृ दोष की शांति: अगर किसी को पितृ दोष खत्म करने हैं तो नदी या कुंड में स्नान करने के बाद पितृों को निमित्त तर्पण करें. इस दिन पितृसूक्त पाठ, गीता पाठ, गरुड़ पुराण जैसे पाठ भी करें.

Hariyali Amavasya 2023 Date
हरियाली अमावस्या सावन में पड़ता है.. (फोटो साभार: Pexel)

3.पौधा रोपण: हरियाली अमावस्या के दिन पौधा लगाना चाहिए. पौधा रोपण या वृक्षारोपण का बहुत महत्व होता है. इस दिन आम, आंवला, केला, नींबू, तुलसी, पीपल या वटवृक्ष का पौधा जरूर लगाएं.

4.व्रत-पूजा: हरियाली अमावस्या के दिन व्रत रखें. शिवजी को सफेद आंकड़े के फूल, बिल्व पत्र और भांग अर्पित करें. शिवजी और श्रीविष्णु जी के मंत्रों के जाप के साथ श्रीमद्भगत गीता का पाठ भी करें.

5.दीपदान: इस दिन दान के साथ दीपदान करना शुभ माना जाता है इस दिन आटे के दीपक जलाकर नदी में प्रवाहित करना चाहिए. इससे पितृदेव और लक्ष्मी माता प्रसन्न होती हैं.

6.हनुमान पूजा: हरियाली अमावस्या के दिन हनुमान मंदिर में हनुमान चालिसा का पाठ करना चाहिए. हनुमान जी को सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करें.

7.भोजन कराएं: हरियाली अमावस्या के दिन भगवान के मंदिर में भंडारा कराएं, भूखों को भोजन कराएं और उन्हें जरूरत की चीजें बांटे, इसका फायदा आपको महादेव जरूर देंगे.

8.पीपल की परिक्रमा करें: हरियाली अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करें. 108 बार परिक्रमा करें और जल भी अर्पित करें. पेड़ में धागा भी बांधें और महादेव से अपनी सारी परेशानी बोलकर वहीं छोड़ दें.

9.मछली को दाना दें: हरियाली अमावस्या के दिन नदी में स्नान करने जाएं तो आटे की गोलियां लेकर जाएं. या फिर मछलियों को जो दाना दिया जाता है वो देना चाहिए.

10.चीटियों को आटा दें: हरियाली अमावस्या के दिन भगवान की पूजा-अर्चना तो करें ही साथ में चीटियों को आटा भी दें. उन्हें आटा देने से आपकी दरिद्रता दूर हो सकती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Somvati Amavasya 2023: सोमवती अमावस्या के दिन किन चीजों का दान करना चाहिए? जानें