Dussehra Upay 2023: हिंदू कैलेंडर के अनुसार, अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी के दिन अयोध्या के राजा श्रीराम ने लंका के राजा रावण का वध किया था. इस दिन धर्म की अधर्म पर विजय हुई इसलिए इस दिन को विजयादशमी (Vijayadashami 2023) कहते हैं. वहीं इस दिन लंकेश्वर दस सिर वाले रावण का वध हुआ इसलिए इस दिन को दशहरा भी कहते हैं. दशहरा के दिन पूरे भारत में जगह जगह रावण का पुतला बनाकर ये उद्देश्य दिया जाता है कि जब भी धरती पर पाप बढ़ेगा तो भगवान जन्म लेकर उस पाप का नाश करेंगे. दशहरा के दिन बहुत से लोग अपनी सिद्धि प्राप्ति के लिए पूजा भी करते हैं और घर में सुख शांति बनाए रखने के लिए उपाय भी करते हैं. यहां हम आपको कुछ उपाय बताने जा रहे हैं जिससे मां लक्ष्मी की कृपा आपके घर बनी रहे.

यह भी पढ़ें: Happy Maha Navami 2023 Wishes: महानवमी पर भेजें अपनों को शुभ संदेश, मनाएं नवरात्रि का पावन दिन

दशहरा के दिन कर लें ये 5 चमत्कारिक उपाय (Dussehra Upay 2023)

ज्योतिष शास्त्र में सुख,शांति और धन को बनाए रखने के लिए कई उपाय भी बताए गए हैं. उनमें से एक है कि विजयादशमी के दिन कुछ उपाय करने से आपके जीवन में मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है. वर्णन किया गया है जिनका दशहरे के उपाय करने से व्यक्ति के सभी दुःख-दर्दो का अंत हो जाता है. तो चलिए आपको उन 5 उपायों के बारे में विस्तार से बताते हैं.

1.दशहरा की शाम में मां लक्ष्मी की पूजा करके उनका ध्यान लगाएं. इस दिन झाडू का दान करना शुभ माना गया है. ऐसी मान्यता है कि दशहरा के दिन ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि और धन में वृद्धि होती है.

2.अगर आप किसी कानूनी पचड़े में फंसे हुए है तो दशहरे के दिन शमी के पौधे के नीच दीपक जलाएं. मान्यता है कि ऐसा करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है कानूनी पचड़े से पीछा छूटता है.

3.विजयादशमी के दिन सुंदरकांड का पाठ करना बहुत शुभ माना गया है. ऐसा करने से कई प्रकार के दुख दूर होते हैं. साथ ही शमी के पौधे की पूजा करने से संकटों से छुटकारा मिलता है, इसका लाभ श्रद्धालुओं को जरूर मिलता है.

4.अगर आपके कारोबार या नौकरी में कोई परेशानी आ रही है तो दशहरे के दिन ‘ॐ विजयाय नम:’ मंत्र का जाप करें. और उसके बाद माता का पूजन कर उन्हें 10 फल अर्पित करें. इसके बाद इन फलों को गरीबों में बांट दें. ऐसा करने से आपकी परेशानी खत्म हो सकती है.

5.अगर आप अपने धन की तिजोरी में वृद्धि करना चाहते हैं तो एक उपाय आपके काम आ सकता है. 43 दिनों तक हर रोज कुत्ते को बेसन का लड्डू खिलाए और ऐसा आपको दशहरा के दिन से ही शुरू करना है. ये बहुत ही कारगर उपाय है. इसे जरूर आजमा कर देखें आपको जरूर फल की प्राप्ति होगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)