Durga Ashtami August 2023: दुर्गा अष्टमी का व्रत हर माह शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. लोग सच्चे मन से मां की पूजा करते हैं ताकि उनकी परेशानियां दूर हो सकें. मां दुर्गा अपने भक्तों के सभी परेशानियां दूर करती हैं. इस साल सावन माह का दुर्गाष्टमी व्रत 24 अगस्त 2023, गुरुवार को मनाया जाएगा. ऐसा माना जाता है कि जो भी व्यक्ति सच्ची श्रद्धा से यह व्रत करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. आइए जानते हैं इस दिन क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए. 

यह भी पढ़ें: Rakshabandhan 2023: रक्षाबंधन का त्योहार किस दिन मनाना शुभ होगा? जान लें सटीक तारीख के साथ शुभ मुहूर्त

मासिक दुर्गा अष्टमी के दिन न करें ये काम-

  • आज के दिन तामसिक भोजन से दूरी बनाए रखें.
  • किसी से भी अपमानजनक शब्द न बोलें.
  • दुर्गा अष्टमी के दिन किसी से झूठ न बोलें.

मासिक दुर्गा अष्टमी के दिन करें ये काम-

  • छोटी कन्याओं को भोजन कराएं.
  • इस दिन नाखून काटने से बचें.
  • यथासंभव मां जगदंबा की पूजा करें.
  • इस दिन सात्विक भोजन करें.

यह भी पढ़ें: Varalakshmi Vrat 2023: वरलक्ष्मी व्रत पर क्या करें और क्या न करें? जान लें

मासिक दुर्गा अष्टमी व्रत विधि (Durga Ashtami August 2023)

  • सुबह उठकर स्नान करें और साफ वस्त्र धारण करें.
  • पूजा घर को गंगा जल छिड़क कर शुद्ध करें.
  • इसके बाद चौकी पर साफ लाल कपड़ा बिछाकर मां दुर्गा की प्रतिमा या चित्र स्थापित करें.
  • इसके बाद मां दुर्गा को लाल चुनली और 16 श्रृंगार का सामान, लाल फूल, माला और अक्षत चढ़ाया जाता है.
  • फिर मां दुर्गा को सिन्दूर का टीका लगाएं.
  • एक पान के पत्ते में लौंग, सुपारी, इलायची और बतासिया रखकर मां दुर्गा को अर्पित करें.
  • मिठाई का भोग लगाएं और फिर जल चढ़ाएं, इसके बाद घी का दीपक जलाएं और मां दुर्गा चालीसा और मां की आरती विधि-विधान से करें.
  • अंत में अपनी गलतियों के लिए क्षमा मांगें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)