Sawan Durga Ashtami 2022: सावन के महीने की शुक्ल पक्ष की अष्टमी पर मासिक दुर्गाष्टमी पड़ती है. इस महीने में दुर्गाष्टमी (Durga Ashtami 2022)का पर्व 5 अगस्त को पड़ रहा है. प्रत्येक महीने की दुर्गाअष्टमी खास होती है. लेकिन सावन के महीने की दुर्गा अष्टमी का शास्त्रों में खास महत्व बताया गया है. मासिक दुर्गाष्टमी का त्योहार (Festival) मां दुर्गा को समर्पित होती है. दुर्गाष्टमी पर विधि- विधान से मां दुर्गा की उपासना की जाती है. मान्यता है कि मां दुर्गा की पूजा करने से भक्त की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है. यहां हम आपको बताएंगे कि दुर्गाअष्टमी के दिन किए जाने वाले उपायों के बारे में, जिनकों आप करके अपने जीवन के दुखों से छुटकारा पा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Sawan Durga Ashtami: इस सावन की दुर्गाष्टमी पर बना शुभ योग, जानें व्रत का महत्व

मासिक दुर्गाअष्टमी के दिन करें ये उपाय

1.इंडिया टीवी न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक,मासिक दुर्गाअष्टमी (Durga Ashtami 2022 Date) के दिन कन्याओं को भोजन कराना शुभ माना जाता है. इस दिन मां दुर्गा की पूजा करने के बाद 9 कन्याओं को भोजन कराएं और उन्हें चुनरी भेंट करें. मान्यता है कि ऐसा करने से मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

यह भी पढ़ें: Durga Ashtami 2022 Date and Time: श्री दुर्गाष्टमी का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि जानें

2.इस दिन आप मंदिर जाकर मां दुर्गा को लाल चुनरी में कुछ सिक्के, बताशे और मखाने रखकर अर्पित करें. इसके अतिरिक्त मां दुर्गा को मालपुए और खीर का भोग लगाएं. माना जाता है कि ऐसा करने से मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त होगा.

यह भी पढ़ें: Durga Ashtami 2022 Wishes, Messages, Quotes: दुर्गाअष्टमी पर प्रियजनों को भेजें ये शुभकामनाएं संदेश

3.दुर्गा अष्टमी के दिन सुहागिन महिलाओं को श्रृंगार की वस्तुएं दी जाती हैं. हिन्दू धर्म में मान्यता है कि इस दिन सुहागिन महिला को श्रृंगार का सामान अर्पित करती है. तो माँ उन्हें माँ आशर्वाद देती हैं, जिससे उन्हें जीवन के सारे दुखों से छुटकारा मिल जाता है.

यह भी पढ़ें: August 2022 Festival Calendar: जानें अगस्त में कब-कौन सा मनेगा त्योहार?

4.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दुर्गा अष्टमी के दिन मां दुर्गा के साथ शिवलिंग की पूजा की जाती है. ऐसा करने से माँ दुर्गा के साथ-साथ भोलेनाथ का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है.इस दिन मां दुर्गा और भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते समय मदार, दुर्वा और तुलसी के फूल का प्रयोग नहीं किया जाता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.