Dhanteras 2022: धनतेरस का त्योहार (Dhanteras Festival 2022) हिंदू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. हर साल यह पर्व कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. इस साल धनतेरस का त्योहार 22 अक्टूबर 2022 (Dhanteras in 22 October 2022) को मनाया जा रहा है. धनतेरस (Dhanteras) के दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) के अवतार धन्वंतरि की पूजा करने के साथ माता लक्ष्मी (Maa Laxmi) और कुबेर जी की भी आराधना की जाती है. इसके साथ ही धनतेरस के दिन बर्तन और सोने-चांदी समेत किसी धातु की वस्तु खरीदना शुभ माना जाता है.

यह भी पढ़ें: Dhanteras 2022: कब और कैसे करें भगवान धन्वंतरि जी पूजा? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

इसके अलावा धनतेरस के अवसर पर धनिया (Coriander) के बीज को खरीदना शुभ माना गया है. कहा जाता है कि मां लक्ष्मी की पूजा धनिए के बीज से करनी चाहिए. धनतेरस और दिवाली पर मां लक्ष्मी को धनिया का बीज (Coriander Seeds) अर्पित करना चाहिए. जो इंसान ये काम करता है उसके घर सुख समृद्धि तो आती है. इसके साथ ही मेहनत का फल मिलता है और व्यक्ति संपन्न होता है. यही वजह है कि धनतेरस के दिन धनिया के बीज या साबूत धनिया खरीदा जाता है. लक्ष्मी जी को धनिया चढाने के बाद इसका प्रसाद भी बनाया जाता है. इसमें धनिया के बीज को पीस गुड़ के साथ मिलाकर प्रसाद बनाकर सभी लोगों को दिया जाता है.

यह भी पढ़ें: Dhanteras 2022: धनतेरस पर चांदी खरीदें या सोना? जानें किसमें होगा फायदा

धनतेरस पर झाड़ू खरीदना होता है शुभ

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, धनतेरस के पावन मौके पर झाड़ू खरीदने को बहुत शुभ माना गया है. कहते हैं इस पावन दिन झाड़ू खरीदने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है.

यह भी पढ़ें: अगर आप धनतेरस पर लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति खरीदने जा रहे हैं, तो इन बातों का रखें ध्यान

धनतेरस के दिन नई झाड़ू की करें पूजा

धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदकर उसकी पूजा जरूर करनी चाहिए. कहा जाता है कि झाड़ू में मां लक्ष्मी का वास होता है और इस दिन मां लक्ष्मी के रूप में झाड़ू की पूजा की जाती है. ध्यान रहे कि जब तक आप झाड़ू की पूजा न कर लें तब तक उसे ऐसे स्थान पर रखें जहां सबकी नजर न पड़ती हो.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)