Akshaya Tritiya Bhog List In Hindi: वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2023) के नाम से जानते हैं. गौरतलब है कि इस दिन को बेहद शुभ माना जाता है और यह दिन मां लक्ष्मी को समर्पित माना गया है. इस दिन को आखा तीज के नाम से भी जाना जाता हैं. आपको बता दें कि मां लक्ष्मी को समर्पित होने के चलते इस दिन विधि विधान से मां लक्ष्मी की पूजा कर के उन्हें प्रसन्न करने का प्रयास किया जाता है. ताकि मां प्रसन्न होकर अपना आशीर्वाद प्रदान करें. गौरतलब है कि अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya Bhog) के दिन मां लक्ष्मी को उनका पसंदीदा भोग लगाकर भी प्रसन्न किया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं कि मा लक्ष्मी को भोग में क्या लगाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Surya Gochar: 14 अप्रैल को सूर्य राशि का परिवर्तन मेष में होते ही 7 राशियों एक महीने बदल जाएगा भाग्य

अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी को इन चीजों का भोग लगाना चाहिए –

1- श्रीफल (नारियल)

हिंदू धर्म में नारियल को बहुत शुभ माना जाता है. मां लक्ष्मी का प्रिय फल होने के कारण ही नारियल को श्रीफल भी कहा जाता है. आपको बता दें कि अक्षय तृतीया के दिन आप मां लक्ष्मी को नारियल का लड्डू, कच्चा नारियल और जल से भरा नारियल अर्पित करना बहुत ही शुभ होता है. इसलिए इस दिन मां को नारियल जरूर चढ़ाएं

2- बताशे (Batashe)

बताशे का संबंध चंद्रमा से माना गया है और चंद्रमा को मां लक्ष्मी का भाई माना जाता है. ऐसे में अक्षय तृतीया के दिन अगर आप बताशे चढ़ाते हैं, तो मां लक्ष्मी आपसे बहुत प्रसन्न होती है और आप पर अपनी विशेष कृपा बरसाती हैं.

यह भी पढ़ेंः Akshaya Tritiya त्योहार मानने के पीछे के 5 कहानियां जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

3- सिंघाड़ा (Singhara)

अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी की पूजा में आपको सिंघाड़े को जरूर शामिल करना चाहिए. गौरतलब है कि सिंघाड़ा मां लक्ष्मी को अतिप्रिय माना गया है.ऐसे में मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए सिंघाड़े का भोग जरूर लगाना चाहिए.
4- खीर (Kheer)

अक्षय तृतीया के अवसर मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाना बहुत शुभ माना जाता है, मान्यतानुसार मां को खीर का भोग लगाने से माता रानी प्रसन्न होती है और आप पर अपनी कृपा बरसाती हैं.

यह भी पढ़ें: Akshaya Tritiya Puja Samagri: अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी को अर्पित करें ये पूजा सामग्री, धुल जाएंगे सारे पाप और होगा कल्याण!

5- मखाना (Makhana)

मां लक्ष्मी की पूजा में मखाने को शामिल करना बहुत ही फलदायी और कल्याणकारी माना गया है. दरअसल, मखाना पानी में एक कठोर आवरण में बढ़ता है और इसलिए यह हर तरह से शुद्ध और पवित्र माना जाता है. ऐसे में अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी को मखाने का भोग जरूर लगाएं, ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होंगी और आप पर सुख समृद्धि की वर्षा करेंगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)