संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है. संघ लोक सेवा आयोग ने अलग-अलग प्रकार की कुल 37 पद निकाले है. इसमें असिस्टेंट डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर, साइंटिफिक ऑफिसर, सनियर फोटोग्राफिक ऑफिसर, फोटोग्राफिक ऑफिसर, जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर समेत कई पदों को शामिल किया गया है. उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए वह यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः BECIL Recruitment 2022: MO से स्टाफ नर्स तक कुल 54 वेकेंसी, देखें डिटेल्स

उम्मीदवार यूपीएससी भर्ती के लिए 1 सितंबर 2022 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार को आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लेना चाहिए. क्योंकि किसी तरह की गलती होने पर आवेदन फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली पुलिस और CAPF में SI पदों के लिए आवेदन शुरू, जानें पूरी डिटेल्स

नोटिफिकेश के मुताबिक, आवेदन के साथ उम्मीदवारों को शुल्क भी देना होगा. उम्मीदवारों को 25 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, महिला उम्मीदवार के लिए शुल्क में छूट दी गई है.

यह भी पढ़ेंः UPPCL Vacancy 2022: बिजली विभाग में नौकरी का शानदार मौका, ऐसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाना होगा. वेबसाइट के होमपेज पर ऑनलाइन भर्ती आवेदन (ORA) पर क्लिक करें. इसके बाद आप संबंधित पोस्ट पर क्लिक करें. इसके बाद निर्देश के मुताबिक फॉर्म को भरें और रजिस्ट्रेशन करें. इसके बाद फॉर्म जमा करें और एक प्रिंटआउट लें.

यह भी पढ़ेंः RJ High Court Recruitment: राजस्थान HC के कई पदों पर निकली भर्ती, जानें डिटेल्स

आवेदन के साथ ही आपको कुछ जरूरी दस्तावेज भी अपलोड करना होगा. उम्मीदवार को अपना फोटोग्राफ, हस्ताक्षर अपलोड करनी होगी. नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़कर दस्तावेज को पहले ही तैयार कर लें. फॉर्म को जमा करने के साथ ही उम्मीदवार को आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा.