मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे व तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में ही खरीदा. बता दें कि सचिन तेंदुलकर भी मुंबई इंडियंस के लिए ही आईपीएल खेलते थे. ऐसे में फैंस भी चाहते थे कि अर्जुन को मुंबई इंडियंस खरीदे. 

अर्जुन ने बीते रविवार को मुंबई में 73वें पुलिस आमंत्रण शील्ड क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ए के दूसरे दौर के मैच में 31 गेंद में नाबाद 77 रन की पारी खेली थी और 41 रन देकर तीन विकेट झटके थे. अर्जुन ने अपनी शानदार पारी के दौरान पांच चौके और आठ छक्के लगाए. उन्होंने ऑफ स्पिनर हाशिर दाफेदार के एक ही ओवर में पांच छक्के जड़ दिये.

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन 20 लाख रूपये बेस प्राइस के वर्ग में थे. अर्जुन ने इस साल मुंबई की सीनियर टीम में पदार्पण किया. इस युवा खिलाड़ी ने जिस तरह से अपने प्रदर्शन से आकर्षित किया है, उन्हें भी कुछ दावेदार मिलेंगे.

इससे पहले अर्जुन ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों को नेट में गेंदबाजी की थी और श्रीलंका के दौरे पर भारत की अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व किया था.

IPL Auction: जाय रिचर्डसन को पंजाब किंग्स ने 14 करोड़ में क्यों खरीदा, आखिर क्या है उनमें खास?

इंग्लैंड को न सही IPL को है मोईन अली की कद्र, CSK ने 7 करोड़ रुपये में खरीदा

IPL Auction: 13 साल के इतिहास के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने क्रिस मॉरिस, RR ने खरीदा