अक्सर सलाह दी जाती है कि बालों को हेल्दी (Healthy) बनाए रखने और डैमेज से बचाने में कंडीशनर (Conditioner) बहुत मदद करता है, इसलिए शैंपू के बाद बालों को सूट करने वाला कंडीशनर जरूर लगाना चाहिए. हालांकि, कंडीशनर लगाना कैसे चाहिए इसका सही तरीका कम ही लोग जानते है.

यह भी पढे़ं: तेजी से बाल बढ़ाना चाहते हैं, तो मेहंदी में मिलाकर लगाएं बस ये एक चीज

ऐसा कहा जाता है कि बालों को कंडीशन करना भी एक महत्वपूर्ण स्टेप है. इससे जड़ों तक गहराई से कंडीशनिंग होती है और आपको फ्रिजी बालों (Frizzy Hair) के साथ हेयर फॉल (Hair Fall) की समस्या भी कम होती है. अधिकतर महिलाएं कंडीशनर इस्तेमाल नहीं करती या फिर उसे सही ढंग से इस्तेमाल करना नहीं जानती हैं. इस आर्टिकल में हम आपको कंडीशनर करने का सही तरीका बताएंगे.

यह भी पढ़ें: सिर्फ ये 6 एक्सरसाइज और देखें कमाल…दूर हो सकती है गंजेपन की परेशानी

कंडीशनर क्या होता है

कंडीशनर एक मॉइश्चराइजिंग एजेंट है जो आमतौर पर सिलिकॉन और तेलों से बना होता है. शैम्पू आपके सिर से गंदगी हटाने का काम करता है, लेकिन कंडीशनर आपके बालों में नमी वापस लाने में मदद करते हैं. कंडीशनर भी कई तरह के होते हैं. ऐसे डीप कंडीशनर भी होते हैं जिन्हें बालों को चमकदार और मॉइश्चराइज करने के लिए अधिक समय तक छोड़ा जा सकता है. इसी तरह लीव-इन कंडीशनर है जिसे धोने की जरूरत नहीं पड़ती है.

यह भी पढ़ें: इन चीजों के इस्तेमाल करने से सफेद बाल हो जायेंगे पूरी तरह काले, जानें यहां

कंडीशनर अप्लाई करने का क्या है सही तरीका

स्टेप 1

बालों को शैंपू से अच्छे से धोएं. अगर ऑइल लगाया है तो दो बार वॉश करते हुए स्कैल्प और बालों को साफ करें ताकि कंडीशनर का असर हो सके.

स्टेप 2

हेयर को हल्का टॉवल ड्राई करें. ऐसा नहीं करने पर बालों से पानी के साथ कंडीशनर भी बह जाएगा.

स्टेप 3

अब हाथ पर कंडीशनर लें और दोनों हथेलियों पर मल लें. कंडीशनर की मात्रा बालों की लेंथ के अनुसार लें, ताकि यह कम न पड़े.

यह भी पढ़ें: Hair Care Tips: धनिया के पत्तों से बालों को बनाएं लंबा और घना, जानें क्या हैं टिप्स

स्टेप 4

बालों को एक साइड पर लें और हथेली पर लगे कंडीशनर को मिड लेंथ से टिप तक लगाएं. कंडीशनर लगाने के दौरान हाथों से ज्यादा प्रेशर न दें नहीं तो हेयरफॉल ज्यादा होगा. ध्यान रहे कि कंडीशनर को आप स्कैल्प पर न लगाएं.

स्टेप 5

कॉम्ब की मदद से इसे बालों में बराबर फैला लें, ताकि कोई हिस्सा छूट न जाए.

स्टेप 6

1-2 मिनट तक कंडीशनर को बालों पर रहने दें फिर उन्हें हल्के हाथ से धो लें.

यह भी पढ़ें: Hair Care Tips: सर्दियों में डैंड्रफ से हैं परेशान? तो जरूर अपनाएं एक्सपर्ट्स की बताई ये आसान टिप्स