न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में शुक्रवार को एक चरमपंथी ने सुपरमार्केट में चाकू से हमला कर दिया, जिसमें कम से कम छह लोग घायल हो गए. पुलिस ने हमलावर को मौके पर ही मार गिराया.  प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने इसे आतंकी घटना बताया है और कहा है कि उन्हें खेद है कि ऐसा हुआ.

हमलावर ने शुक्रवार को न्यू लिन उपनगर में काउंटडाउन सुपरमार्केट में हमले को अंजाम दिया. न्यूजीलैंड पुलिस ने हमलावर को मौके पर ही मार गिराया. पुलिस ने हमलावर को लोकेट किया और फिर उसे गोली मार दी. इस तरह पर घटनास्थल पर ही मारा गया. हमलावर 2016 से पुलिस सर्विलांस में था. 

यह भी पढ़ें: मुल्ला बरादर करेगा अफगानिस्तान की नई सरकार का नेतृत्व, जानें इसके बारे में

इस आतंकी हमले को श्रीलंकाई नागरिक ने अंजाम दिया. हमलवार 2011 में न्यूजीलैंड आया था. हमलवार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) से प्रभावित था. छह जख्मी लोगों में से तीन की हालत गंभीर है. 

हमलावर ने चाक़ू स्टोर के डिस्प्ले से निकाला था. पुलिस ने अभी तक ये नहीं बताया है कि इस हमले के पीछे हमलावर का क्या मकसद रहा.

बता दें कि न्यूजीलैंड के डुनेडिन में मई में भी इसी तरह एक सुपरमार्केट में हमला हुआ था. इस दौरान एक हमलावर ने चाकू मारकर सुपरमार्केट के भीतर चार लोगों को घायल कर दिया था. न्यूजीलैंड में सबसे बड़ा आतंकवादी हमला मार्च 2019 में हुआ था. दरअसल, क्राइस्टचर्च की मस्जिदों में एक श्वेत वर्चस्ववादी बंदूकधारी ने गोलीबारी की थी. हमलावर की गोलीबारी में 51 मुस्लिम नमाजियों की मौत हो गई थी और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया था.

यह भी पढ़ें: जानें, तालिबान की कमान किसके हाथ में है? वो नेता जो अब अफगानिस्तान को चलाएंगे