आज के समय में लोगों के लिए बीमा (Insurance) सबसे बड़ी जरूरत बन गया है. कोरोना काल के दौरान इसकी अहमियत सभी को समझ आ गई. फिर चाहे वह स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) हो, जीवन बीमा (Life Insurance) हो या फिर टर्म इंश्योरेंस (Term Insurance). इन्हें खरीदते समय आपकी कुछ गलतियां दावे के समय परेशानी खड़ी कर सकती है. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि टर्म प्लान लेते समय व्यक्ति को किन गलतियों से बचना चाहिए. इससे जुड़े कुछ टिप्स आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: मात्र 7 हजार के निवेश से बन जाएंगे लखपति! जानें Post Office की ये धांसू योजना

1. छोटी अवधि का प्लान आपके लिए हो सकता है घाटे का सौदा

अगर आप टर्म प्लान खरीदना चाहते हैं तो इससे पहले ये ध्यान रखें कि प्रीमियम बचाने के चक्कर में आप छोटी अवधि का प्लान न ले लें. आमतौर पर टर्म प्लान 5, 10, 20, 30 या 40 वर्ष की अवधि तक के लिए लिया जा सकता है, लेकिन आप अपनी जरूरत के हिसाब से शॉर्ट पॉलिसी ले सकते हैं, लेकिन ये आपके लिए फायदेमंद नहीं रहेगा. विशेषज्ञों का कहना है कि टर्म प्लान खरीदते समय छोटी अवधि का बीमा लेने से बचना चाहिए= ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसे प्लान लेने पर आपको भले ही कम प्रीमियम चुकाना पड़े, लेकिन छोटे समय की पॉलिसी की अवधि खत्म होने के बाद अगला प्लान खरीदने पर प्रीमियम का बोझ काफी बढ़ जाता है.

2. जानकारी छुपाना पड़ सकता है भारी

टर्म प्लान खरीदते समय ये जरूर याद रखें कि जिस भी कंपनी से आप अपने, अपने परिवार के लिए प्लान खरीद रहे हैं उसे पूरी जानकारी दें. अगर आप उससे कुछ छुपाएंगे तो आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. बीमा पॉलिसी में नॉमिनेशन भी बहुत महत्वपूर्ण होता है. इंसान टर्म प्लान अपने परिवार की वित्तीय सुरक्षा के लिए लेता है. किसी अप्रत्याशित स्थिति में नॉमिनेशन ये सुनिश्चित करता है कि आप जिसे चाहते हैं उसे ही बीमा की रकम मिले इसलिए नॉमिनी की जानकारी जरूर दें.

यह भी पढ़ें: Dearness Allowance क्या होता है? इससे जुड़ी बारीक से बारीक बात आसान शब्द में समझें

3. मेडिकल हिस्ट्री के बारे में दे सारी जानकारी

कुछ व्यक्ति टर्म प्लान को खरीदते समय अपनी मेडिकल हिस्ट्री को छुपाते हैं. ऐसा करना आपके लिए मुश्किल का सबब बन सकता है. दरअसल दावे के समय इसमें दिक्कत आ सकती है. यही नहीं जानकारी छुपाने के चलते दावे का भुगतान तक खारिज हो सकता है. ऐसे में आप अपनी मेडिकल हिस्ट्री बीमा कंपनी को जरूर बताएं.

4. प्लान खरीदते समय जरूर जांचें कंपनी का रिकॉर्ड

जब आप किसी भी कंपनी से प्लान खरीदें तो उससे पहले आप उसके बारे में अच्छे से जांच पड़ताल जरूर करें. आपको कंपनी के दावा निपटारे के डाटा से लेकर प्लान के तहत मिल रहे फायदों के बारे में पूरी जांच कर लेनी चाहिए. बीमा कंपनियों का रिकॉर्ड खंगालने से आपको सही प्लान चुनने में बहुत सहायता मिलेगी.

यह भी पढ़ें: Bank FD कराने वालो के लिए खुशखबरी, अब मिलेगा ज्यादा ब्याज, जानें डिटेल्स

5. कम प्रीमियर के चक्कर में बिल्कुल न पड़े

आमतौर पर देखा जाता है कि टर्म प्लान खरीदते समय लोग सोचते हैं कि कम प्रीमियम वाला टर्म प्लान बेहतर होगा, लेकिन ये ठीक नहीं है. आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, व्यक्ति को अपनी सालाना आमदनी के करीब 10 गुना तक का प्लान लेना चाहिए.