IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बाद अब गुजरात टाइटंस (GT) की टीम पहुंच गई है. अब एक बार फिर लगातार दूसरे साल गुजरात टाइटंस चैंपियंस बनने के लिए तैयार है. हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स की कड़ी चुनौती सामने हैं. लेकिन गुजरात टाइटंस के तारनहार बने शुभमन गिल (Shubman Gill) पर सभी की नजर होगी. वहीं, शुभमन गिल इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और मुंबई इंडियंस के विलन साबित हुए है.

दरअसल, शुभमन गिल ने इस सीजन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है. इस वजह से अपनी टीम गुजरात टाइटंस को जहां फाइनल तक पहुंचा दिया है. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और मुंबई इंडियंस के लिए बड़ा कांटा बन गए. शुभमन गिल की शतकीय पारी ने दोनों टीमों को आईपीएल 2023 से बाहर कर दिया.

यह भी पढ़ेंः WTC Final 2023 Prize Money: आईसीसी ने किया ऐलान, WTC Final 2023 जीतने वाली टीम पर होगी पैसों की बारिश

पहले आरसीबी के लिए बने विलेन

प्लेऑफ के लिए जद्दोजहद कर रही आरसीबी के लिए सबसे पहले शुभमन गिल विलन बने. उन्होंने लीग के आखिरी मैच में आरसीबी के खिलाफ 104 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी. लेकिन आरसीबी का चैंपियंस बनने के सपने को चकनाचुड़ कर दिया. आरसीबी प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई. वहीं, आरसीबी के बाहर होने से मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में चांस मिल गया.

यह भी पढ़ेंः Narendra Modi Stadium Record: नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर है गुजरात का शानदार रिकॉर्ड, इस रिकॉर्ड तो तोड़ पाना मुश्किल

मुंबई इंडियंस को IPL 2023 से किया बाहर

वहीं, प्लेऑफ में फाइनल के लिए हुए क्वॉलीफायर 2 में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की भिड़ंत हुई. लेकिन शुभमन गिल मुंबई इंडियंस को भी बाहर का रास्ता दिखा कर अपनी टीम को गुजरात टाइटंस को फाइनल में जगह दिला दी. शुभमन गिल ने इस मैच में 60 गेंद में 129 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. गिल के इस शतक से टीम ने मुंबई को 234 रन का विशाल टारेगट दिया. लेकिन मुंबई इंडियंस की टीम 171 पर ऑलआउट हो गई और छठी बार चैंपियंस बनने का सपना तोड़ दिया. मुंबई इससे पहले 5 बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है.