National Sports Day Wishes in Hindi: 

भारत में खेल प्रेमियों की कमी नहीं है और ऐसे कई दिग्गज खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारत का नाम दुनिया में रोशन किया है. खेल का कोई भी मैदान हो भारत ने अपना परचम लहराया है. क्रिकेट, हॉकी, एथलेटिक्स इन सब खेलों में दिग्गज खिलाड़ियों ने दुनिया में अपनी जबरदस्त छाप छोड़ी है. इस मौके पर हम आपको खेल दिवस की बेस्ट विशेष हिंदी (National Sports Day Best Wishes) में बताएंगे.

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को ही क्यों मनाया जाता है? जानें

खेल दिवस पर अपनो को दें शुभकामनाएं

1. मैं तब तक नहीं रुकूंगा जब तक कि मैं अपने पसीने को बहा नहीं दूंगा,

मैं मेहनत करूंगा और आखिरी दम तक हार नहीं मानूंगा. (मिल्खा सिंह)

2. आत्मविश्वास बहुत महत्वपूर्ण है, यहां तक कि आत्मविश्वास का दिखावा भी,

यदि आप गलती करते हैं, लेकिन आपके विरोधी को यह पता ना लगने दें कि आपसे क्या गलती हुई है,

ऐसे में वह आपकी गलती को समझ भी नहीं पाएगा. (विश्नाथन आनंद)

3. जब लोग आप पर पत्थर फेंकते हैं,

तो आप उन्हें मील के पत्थर में बदल देते हैं. (सचिन तेंदुलकर)

यह भी पढ़ें: VIDEO: IND ने 9वीं बार PAK को Asia Cup में दी मात, लोगों ने जमकर मनाया जश्न

4. यदि मैं दो बच्चो की मां होने के बाद भी एक पदक जीत सकती हूं,

तो आप सभी भी कर सकते हैं.

मुझे एक उदाहरण के रूप में लें और त्याग न करें. (मैरी कॉम)

5. खेल को खेल की तरह खेलेंगे तो,

फिर खेल खेल में आप दुनिया भी जीत सकते हैं.

(सानिया मिर्जा)

यह भी पढ़ें: आया आंद्रे रसेल नाम का तूफान, छह गेंद में जड़े छह छक्के, देखें VIDEO

National Sports Day 2022, Wishes and Messages

1. आज के समय में ना हारना जरूरी है, ना जीतना जरूरी है,

जीवन एक खेल है ये दोस्तों बस खेलना जरूरी है.

राष्ट्रीय खेल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

2. बुरा न मान अगर लोग कुछ बुरा कह दें,

जिन्दगी के खेल में खुद्दारियां नहीं चलतीं.

खेल के मैदान में कुछ इस तरह खेलों कि

हार के बाद भी आपकी तारीफ की जाए.

राष्ट्रीय खेल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

यह भी पढ़ें: Virat Kohli बनें तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर

3. जिन्दगी में अगर अपने खेल का हुनर नहीं दिखाओ,

तो समाज के लिए एक खिलौना बनकर रह जाओगे.

राष्ट्रीय खेल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

4.तना गुस्सा और अंहकार मुझे क्यों दिखाते हो,

दम इतना है तो किसी खेल में क्यों नहीं दिखाते हो.

राष्ट्रीय खेल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

यह भी पढ़ें: IND beat PAK: आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे के जश्न का VIDEO वायरल, यहां देखें

5. खेलने के लिए जीत-हार से जरूरी है आपका आनंद उठाना,

उस खेल को जीतना जरूरी है तो आपकी खुशी भी जरूरी है.

राष्ट्रीय खेल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.