GT vs SRH Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 62वां मैच गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. गत चैंपियन वर्तमान में अंक तालिका में शीर्ष पर हैं. गुजरात टाइटंस ने अभी तक प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं किया है. अगर गुजरात टाइटंस इस मैच को जीतने में सफल रहती है तो टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेगी. दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद के लिए प्लेऑफ का दरवाजा लगभग बंद हो चुका है. ऐसे में दोनों टीमें इस मैच को जीतकर अपनी स्थिति सुधारना चाहेंगी. आइए जानते हैं कैसी रहने वाली है नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच.

यह भी पढ़ें:  IPL Records: इस खिलाड़ी के नाम है IPL इतिहास में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड, देखें लिस्ट

गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद पिच रिपोर्ट (GT vs SRH Pitch Report)

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों के अनुकूल है. इस पिच पर बल्लेबाज  भी तेजी से रन बनाते हैं. इस पिच में स्पिनर्स को भी काफी टर्न मिलने की उम्मीद है. अब तक खेले गए मैचों में यहां हाई स्कोर देखने को मिला है. एक बार फिर हाई स्कोर वाला मैच देखने को मिल सकता है. टॉस जीतने वाली टीम इस विकेट पर पहले गेंदबाजी करना चाहेगी.

यह भी पढ़ें: IPL 2023:आईपीएल में नेट बॉलर्स को कितनी मिलती है फीस? जानकर रह जाएंगे आप हैरान

आईपीएल 2023 के लिए दोनों टीमों की स्क्वाड

गुजरात टाइटंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), राशिद खान, राहुल तेवतिया, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, शिवम मावी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, डेविड मिलर, आर साई किशोर, अभिनव सदरंगानी, अल्जारी जोसेफ, मैथ्यू वेड, केन विलियमसन, रिद्धिमान साहा, जयंत यादव, विजय शंकर, केएस भरत, ओडियन स्मिथ, मोहित शर्मा, नूर अहमद, उर्विल पटेल प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकंडे, साईं सुदर्शन.

सनराइजर्स हैदराबाद: एडन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, आदिल राशिद, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन, फजलहक फारूकी, अब्दुल समद, उपेंद्र यादव, ग्लेन फिलिप्स, मयंक मारकंडे, हैरी ब्रूक, अकील होसेन, मयंक डागर, विवरांत शर्मा, मार्को जानसन, समर्थ व्यास, अनमोलप्रीत सिंह, कार्तिक त्यागी, संवीर सिंह, नीतीश रेड्डी.