दुनिया के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन के पुरुष एकल का खिलाब अपने नाम कर लिया है. उन्होंने दुनिया के पांचवें वरीयत प्राप्त ग्रीक खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास को हरा कर ग्रैंड स्लैम अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही उन्होंने 19वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. वह 50 साल में चारों ग्रैंड स्लैम दो बार जीतने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं.

यह भी पढ़ेंः अनुष्का नहीं किसी और के लिए लिखा विराट कोहली का लव लेटर वायरल

पेरिस में खेले गए फ्रेंच ओपन के फाइनल में जोकोविच ने सितसिपाय को , 6-7(6), 2-6, 6-3, 6-2, 6-4 से हरा दिया. इसके साथ ही जोकोविच ने 19वां ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम कर लिया.

जोकोविच ने सितसिपास का यूनान का पहला ग्रैंडस्लैम चैंपियन बनने का सपना भी तोड़ दिया. जोकोविच अब रोजर फेडरर और रफेल नडाल के रिकॉर्ड 20 ग्रैंडस्लैम खिताब की बराबरी करने से सिर्फ एक कदम दूर हैं.

ये भी पढ़ें: WTC Final से पहले जॉन सीना ने कोहली की फोटो शेयर कर लगाई पनौती!

जोकोविच इससे पहले भी अपने करियर में पांच बार पहले दो सेट गंवाने के बावजूद जीत दर्ज करने में सफल रहे हैं. इस मुकाबले से पहले पांच सेट तक चलने वाले मुकाबलों में सर्बिया के इस खिलाड़ी ने 34 बार जीत दर्ज की थी जबकि 10 बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा के साथ फोटो शेयर कर दी गुड न्यूज