घर में पौधे लगाना बहुत लोगों को पसंद होता है लेकिन क्या आप जानते है कि पौधे लगाने के लिए वास्तु (Vastu) का ध्यान रखना जरूरी है. अगर आप चाहते है की घर में सुख-समृद्धि रहे तो घर का गार्डन सही दिशा में होना जरूरी हैं. कहते है कि अगर घर की सजावट वास्तु के हिसाब से हो तो घर में सौभाग्य आता है और यदि कोई भी चीज़ वास्तु के हिसाब से ठीक न हो तो वह चीज वास्तु दोष का कारण भी बन सकती है. आइये जानते है वास्तु के हिसाब से अपने घर के गार्डन को कैसे सजाया जा सकता है और सजावट करते समय किन गलतियों से बचना चाहिए.

यह भी पढ़े: Vastu Tips: घर की इस दिशा में कभी ना लगाएं मनी प्लांट, जाने क्या है नियम

वास्तु शास्त्र के अनुसार गार्डन का स्थान

वास्तु शास्त्र के अनुसार, बगीचे का हरएक खंड पंच महा बूट के पांच तत्वों में से एक जैसा दिखता है. घर का दक्षिण-पश्चिम भाग पृथ्वी का प्रतिनिधित्व करता है, उत्तर-पूर्व पानी के लिए होता है, दक्षिण-पूर्व अग्नि के लिए और उत्तर-पश्चिम हवा का प्रतिनिधित्व करता है. केंद्र यानी बीच का भाग अंतरिक्ष का प्रतिनिधित्व करता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार दक्षिण-पूर्व या दक्षिण-पश्चिम में गार्डन नहीं बनाना चाहिए क्योंकि यह तनाव का कारण बन सकता है.

यह भी पढ़े: क्या आप हैं बागबानी के शौकीन? तो Garden में जरूर रखें ये 4 तरह के पौधे

गार्डन के बीचो बीच झरना लगाएं

वास्तु के अनुसार, घर के गार्डन में बीचो-बीच पानी का स्रोत रखने से घर के सदस्यों के बीच सामंजस्य बढ़ता है और इससे घर में धन लाभ होता है. गार्डन के बीच में पानी गिरता हुआ झरना लगाना शुभ होता है. इसके अलावा गार्डन के पूर्व या उत्तर में एक छोटा झरना बना सकते हैं. वास्तु के मुताबिक बगीचे का उत्तर-पूर्व कोना सीमा से बाहर होना चाहिए और यदि बगीचे में छोटा स्वीमिंग पूल है तो उसका मुंह उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा की तरफ होना चाहिए.

यह भी पढ़े:  Vastu Tips: घर की इस दिशा को गलती से भी न रखें गंदा, जान पर बन आएगी

गार्डन के सामने नहीं होना चाहिए बड़ा पेड़

यदि घर का गार्डन आपके मुख्य प्रवेश द्वार के सामने ही बना है तो ध्यान रहे कि मुख्य द्वार के एकदम सामने कोई बड़ा पेड़ नहीं होना चाहिए. हालांकि गार्डन की दीवार के पास एक पेड़ लगाया जा सकता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के गार्डन में पीपल, आम, नीम या केले का पेड़ लगाना शुभ फलदायी होता है. इन पेड़ों से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती हैं. वहीं गार्डन में कभी भी कांटे वाले पेड़ पौधे न लगाएं. ऐसा करने से घर में क्लेश बढ़ते हैं.

यह भी पढ़े: पानी में इन चीजों कोे मिलाकर करें स्नान, सारे ग्रह दोषों से मिल जाएगी निजात

वास्तु के मुताबिक गार्डन में पेड़ लगाने के नियम

1.वास्तु के मुताबिक, गार्डन के पश्चिम, दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम भाग में ऊंचे पेड़ लगाने चाहिए.

2. याद रहें, मुख्य घर और पेड़ों के बीच एक बड़ी दूरी होनी चाहिए. बगीचे के पूर्व या उत्तर भाग में छोटी झाड़ियां लगाई जानी चाहिए ताकि उत्तर-पूर्व भाग खुला और खाली रहें.

3. बगीचे के पश्चिम, दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम भाग में ऊंचे पेड़ लगाने चाहिए लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार इन पेड़ों की छांव सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच घर पर नहीं पड़नी चाहिए. बल्कि सूरज की रोशनी सीधे ही घर के अंदर प्रवेश करनी चाहिए.

यह भी पढ़े: रामा और श्याम तुलसी में क्या अंतर है? जानें कौन सी घर में लगानी चाहिए

4.पीपल जैसे बड़े पेड़ घर के छोटे गार्डन में न लगाएं और घर से थोड़ा दूर ही लगाएं क्योंकि इसकी जड़ें घर की नींव को कमजोर कर सकती हैं.

5. गार्डन में ऐसे पौधे लगाने से बचना चाहिए जिससे कीड़े, मधुमक्खियां या सांप आकर्षित हों. ये पौधे घर में नकारात्मकता लाने का काम करते हैं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Opoyi इसकी पुष्टि नहीं करता है.