हिन्दू (Hindu) धर्म में सावन के महीने का विशेष महत्व माना जाता है. इस बार सावन का महीना 14 जुलाई से शुरू (Sawan 2022 Start) होकर 12 अगस्त (Sawan 2022 End) तक चलेगा. सावन के महीने में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए लोग तरह-तरह के यज्ञ-अनुष्ठान कराते हैं. तो कई लोग सावन के महीने में कांवड़ यात्रा (kanwar Yatra) भी निकालते हैं. ऐसा माना जाता है कि इस महीने में भगवान शिव  (Bhagwan Shiv) की आराधना करने वालों की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है.

सावन के महीने में शिवलिंग की पूजा (Puja) के लिए शिवालयों में भीड़ लगी रहती है. तो कुछ लोग घर पर भी शिवलिंग स्थापित करके पूजा-अर्चना करते हैं. ये भगवान शिव का पसंदीदा महीना है.सावन के महीने में पड़ने वाले सोमवार को भक्त व्रत रखकर मनोकामनाएं मांगते हैं. सावन के पावन महीने की शुरुआत अपने रिश्तेदारों, दोस्तों और प्रियजनों को सावन के खास शुभकामना संदेश भेजकर करें.

1.भोले आएं आपके द्वार

भर दें जीवन में खुशियों की बहार.

न रहे जीवन में कोई दुख

हर ओर फैल जाए सुख ही सुख

सावन माह की शुभकामनाएं

2.आज जमा लो भांग का रंग,

आपके जीवन बीते खुशियों के संग.

भोलेनाथ की कृपा बसरे आप पर,

जिंदगी में भर जाए नई उमंग.

सावन माह की शुभकामनाएं.

3.है हाथ में डमरू उनके

और काल नाग है साथ,

है जिसकी लीला अपरम्पार

वो हैं भोले नाथ.

सावन माह की शुभकामनाएं.

4.सारे दुख सारे कष्ट सारे रोग भाग जाते हैं

जब सावन में बाबा भोलेनाथ जाग जाते हैं.

सावन माह की शुभकामनाएं।

5.शिव की ज्योति से नूर मिलता है

सबके दिलों को सुरूर मिलता है,

जो भी जाता है भोले के द्वार

कुछ न कुछ जरूर मिलता है.

सावन माह की शुभकामनाएं.

6.हर हर महादेव बोले जो हर जन,

उसे मिले सुख-समृद्धि और धन.

सावन माह की शुभकामनाएं.

7.एक पुष्प

एक बेलपत्र,

एक लोटा जल की धार

कर दे सबका उद्धार.

सावन माह की शुभकामनाएं.

8.शिव की बनी रहे आप पर छाया

पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,

मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में

जो कभी किसी ने भी न पाया.

सावन की हार्दिक शुभकामनाएं