हर एकादशी (Ekadashi) को अलग-अलग नामों से जाना जाता है. साल में कुल 24 एकादशी पड़ती हैं. सावन के कृष्ण पक्ष की एकादशी को कामिका एकादशी (Kamika Ekadashi) के नाम से जानते हैं. सावन की पहली एकादशी 24 जुलाई, रविवार के दिन पड़ रही है. मान्यता ऐसी है कि इस एकादशी का व्रत करने से इंसान को सभी तीर्थ में स्नान करने के समान पुण्य की प्राप्ति होती है. भगवान विष्णु की पूजा के लिए एकादशी बहुत फलदायी मानी जाती है.

यह भी पढ़ें: Kamika Ekadashi wishes in hindi: अपने प्रियजनों को भेजें कामिका एकादशी की ये हार्दिक शुभकामनाएं

मान्यता है कि कामिका एकादशी का व्रत पाप से मुक्ति पाने के लिए करना चाहिए. एबीपी न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, कामिका एकादशी व्रत का फल यज्ञ करने के समान मिलता है.

यह भी पढ़ें: रोटी परोसते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना रूठ जाएंगी मां लक्ष्मी!

कामिका एकादशी के खास मंत्र

जो इंसान इस एकादशी का व्रत करता है. उसका जन्म कभी कुयोनि में नहीं होता. मान्यता है कि कामिका एकादशी का व्रत भगवान विष्णु के मंत्र का जाप किए बिना पूर्ण नहीं मान जाता. कष्टों से मुक्ति और धन में वृद्धि के लिए कामिका एकादशी के दिन श्रीहरि की पूजा के समय इन मंत्रा का जाप करें.

यह भी पढ़ें: Kamika Ekadashi Vrat Katha in Hindi: कामिका एकादशी व्रत कथा और उसका महत्व

1.विशेष मनोकामना पूर्ति के लिए

श्रीकृष्ण गोविन्द हरे मुरारे. हे नाथ नारायण वासुदेवाय.

ॐ नारायणाय विद्महे. वासुदेवाय धीमहि। तन्नो विष्णु प्रचोदयात्.

ॐ विष्णवे नम:

यह भी पढ़ें: सावन 2022 में आने वाले त्योहार: हरियाली तीज से रक्षाबंधन तक, पूरा कैलेंडर देखें

2.धन लाभ के मंत्र

ॐ भूरिदा भूरि देहिनो, मा दभ्रं भूर्या भर। भूरि घेदिन्द्र दित्ससि.

ॐ भूरिदा त्यसि श्रुत: पुरूत्रा शूर वृत्रहन्. आ नो भजस्व राधसि.

यह भी पढ़ें: रोटी परोसते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना रूठ जाएंगी मां लक्ष्मी!

3.आर्थिक संकट से बचने के लिए

दन्ताभये चक्र दरो दधानं,कराग्रगस्वर्णघटं त्रिनेत्रम्.

धृताब्जया लिंगितमब्धिपुत्रया, लक्ष्मी गणेशं कनकाभमीडे.

4.विष्णु के पंचरूप मंत्र – समस्त पाप से मुक्ति के लिए

ॐ अं वासुदेवाय नम:

ॐ आं संकर्षणाय नम:

ॐ अं प्रद्युम्नाय नम:

ॐ अ: अनिरुद्धाय नम:

ॐ नारायणाय नम:

ॐ ह्रीं कार्तविर्यार्जुनो नाम राजा बाहु सहस्त्रवान. यस्य स्मरेण मात्रेण ह्रतं नष्‍टं च लभ्यते.

 Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.