सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक हाथी और उसका बच्चा सड़क पार कर रहा होता है, लेकिन बच्चे को बहुत मशक्कत करनी पड़ती है. इस वीडियो को कांग्रेस के नेता जयराम रमेश ने शेयर करते हुए लिखा है कि केरल का यह वीडियो व्हाट्सऐप से मिला है. यह दिखा रहा है कि हमें अपने जीवन में बुनियादों ढांचों का निर्माण करते समय जानवरों की सहूलियत का भी ध्यान रखना चाहिए. उन ट्रक चालकों की भी सराहना होनी चाहिए, जिन्होंने हाथियों के गुजरने तक इंतजार किया.

इस वीडियो में दिख रहा है कि हाथी और उसका बच्चा सड़क पार कर रहे हैं. हाथी सड़क पार कर लेता है, लेकिन बच्चा रोड के किनारे बने बैरियर को पार नहीं कर पाता. इसके बाद हाथी खुद अपनी सूंड की मदद से बच्चे को बैरियर पार करवाता है.

कुछ लोग इस वीडियो पर गुस्सा जाहिर भी कर रहे हैं कि इतने ऊंचे बैरियर क्यों बनाए गए हैं, जिसकी वजह से हाथियों को इतनी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कुछ लोग ट्रक वालों की तारीफ भी कर रहे हैं जिन्होंने हाथी के सड़क पार करने तक खुद को पीछे रोके रखा.

बता दें कि कुछ दिन पहले ही केरल में एक हथिनी की दर्दनाक मौत का मामला भी सामने आया था. दरअसल, हथिनी ने विस्फोटक से भरा फल खा लिया था. पटाखे से भरा अनानास उसके मुंह में ही फट गया था. इसके बाद एक सप्ताह बाद हथिनी की नदी में मौत हो गई. वह गर्भवती थी. हथिनी की मौत पर देशभर दुख जताया गया था.