World Tribal Day 2023 Wishes: हर साल 9 अगस्त को आदिवासी दिवस मनाया जाता है. यह दिन एक क्षेत्रीय सार्वजनिक अवकाश है जो हर साल 9 अगस्त को स्वदेशी लोगों के सम्मान में मनाया जाता है. 1993 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित विश्व के स्वदेशी लोगों के अंतर्राष्ट्रीय दिवस के साथ मेल खाता है. ‘आदिवासी’ भारतीय उपमहाद्वीप में रहने वाली विभिन्न जनजातियों को संदर्भित करता है, जबकि हिंदी में ‘दिवस’ का अर्थ ‘दिन’ है. आधुनिक समाज में कई प्रगति के बावजूद, आदिवासी लोग अक्सर सबसे गरीब जातीय समूहों में से हैं. आदिवासी दिवस उन चुनौतियों को पहचानने का अवसर प्रदान करता है जिनका ये लोग आज भी सामना कर रहे हैं, साथ ही सुधार के लिए उनकी दृढ़ता और संघर्ष का सम्मान भी करता है. लगभग 104 मिलियन लोग (भारत की जनसंख्या का 9% से अधिक) इस श्रेणी में आते हैं. विश्व आदिवासी दिवस पर आप अपने आदिवासी भाई-बहनों को ये शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Sisters Day 2023 Importance: अगस्त के पहले संडे को क्यों मनाते हैं सिस्टर्स डे? जानें इतिहास और महत्व

World Tribal Day 2023 Wishes

सबके व्यवहार भिन्न भिन्न है
पर नीयत नेक होनी चाहिए
हर मकसद पूरा हो सकता है
बस सबकी भावनाएं एक होनी चाहिए
विश्व आदिवासी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

आसमा से उतरकर जमीन पर आ गई है
अब बात घूम फिर कर फिर वही आ गई है
इस ज़मीं को बचाना है हमीं से हमको
ये जिम्मेदारी भी देखिए हमीं पर आ गई है
विश्व आदिवासी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

आदिवासियों की मिली भूमि से हैं हम,
प्रकृति के संग झूमते हैं हम.
उनकी धरोहर से जुड़ा हर गाना,
आदिवासी दिवस का जश्न मनाते हैं हम.
विश्व आदिवासी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: Friendship Day History: अगस्त के पहले संडे को ही क्यों मनाते हैं फ्रेंडशिप डे? जानें इतिहास और महत्व

आपस में हमेशा मिलकर रहना
मूल वासियों ने हमें सिखाया है
वनों, पर्वतों को बचा करके
धरती को स्वर्ग बनाया है
विश्व आदिवासी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

जीवन में कठिनाईयों होते हुए भी
अपनी धुन में खुशी के गीत गाते हैं
ये उस कौम के लोग हैं दोस्तो जो
गुरु की तस्वीर से हुनर सीख जाते हैं
विश्व आदिवासी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं