Maharana Pratap Punyatithi 2023 Whatsapp, Quotes in Hindi: महाराणा प्रताप ने अपनी मातृभूमि पर संकट आने पर अपने प्राण न्यौछावर किए हैं. महाराणा प्रताप की 426वीं पुण्यतिथि 19 जनवरी 2023 (Maharana Pratap Punyatithi 2023 Date) को मनाई जा रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महाराणा प्रताप अपने युद्ध कौशल और शौर्यता के लिए आज के समय में भी पूरे विश्व में मशहूर है. महाराणा प्रताप महावीर और युद्ध रणनीति कौशल में दक्ष थे. उन्होंने मेवाड़ की मुगलों बार बार हुए हमलों रक्षा की और इसके अलावा आन बान के लिए कभी किसी तरह का समझौता नहीं किया और कितनी ही विपरीत परिस्थितियां क्यों ना हों उन्होंने कभी हार नहीं मानी. यहां हम आपके लिए महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि के अवसर पर लेकर आए हैं महाराणा जी के प्रेरणा देने वाले व्हाट्सएप स्टेटस लेकर आए हैं. जिन्हे आप स्टेटस पर महाराणा प्रताप सिंह सिसोदिया (Maharana Pratap Punyatithi 2023) को श्रद्धांजलि दे सकते हैं.

1. बलिया के क्रांतिधर्मी व पवित्र भूमि से भारतीय इतिहास में शौर्य, त्याग व स्वाभिमान के अप्रतिम हस्ताक्षर महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटिशः नमन

2.माँ भारती के अमर सपूत, साहस, त्याग एवं स्वाभिमान के प्रतीक तथा वीरता व अदम्य शौर्य के परिचायक महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटिशः नमन

मातृभूमि के लिए आपका त्याग एवं बलिदान हम सभी के लिए एक महान प्रेरणा है

यह भी पढ़ें: Maharana Pratap Punyatithi 2023 Quotes in Hindi: महाराणा प्रताप सिंह की पुण्यतिथि पर अपनों को भेजें ये कोट्स

3. झुके नहीं वह मुगलों से, मुगलों को ही झुका डाला

मातृभूमि की भक्ति का, नया प्रतिमान बना डाला

हिंदुओं के सिरमौर, भारतीय शौर्य और स्वाभिमान के पर्याय वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पर शत्-शत् नमन

यह भी पढ़ें: महाराणा प्रताप की असली फोटो, उनकी मृत्यु कब हुई और क्या था मौत का कारण, जानें सबकुछ

4. भारत माता के महान सपूत महाराणा प्रताप जी की पुण्य तिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि

5. अपनी वीरता, जीवन-गाथा, साहस, शौर्य, स्वाभिमान, पराक्रम और दृढ प्रण के लिये आज भी लोगों के दिलों में जिन्दा हैं.

देश के महान सपूत और वीर योद्धा महाराणा प्रताप जी की पुण्य तिथि पर उन्हें शत्-शत् नमन

6. ये हिन्द झूम उठे गुल चमन में खिल जाएँ,

दुश्मनों के कलेजे नाम सुन के हिल जाएँ,

कोई औकात नहीं चीन-पाक जैसे देशों की

वतन को फिर से जो राणा प्रताप मिल जाएँ

महाराणा प्रताप जी पुण्य तिथि पर उनको शत शत नमन

यह भी पढ़ें: Maharana Pratap Punyatithi 2023 Messages in Hindi: महाराणा प्रताप सिंह की पुण्यतिथि पर अपनों को भेजें ये संदेश

7. पराक्रम बलिदान और वीरता के शिखर मेवाड़ के सूर्य, राष्ट्र गौरव महाराणा_प्रताप की पुण्य तिथि पर शत् शत् नमन.

8. जिनके पराक्रम से थरथर कांपता था अकबर ऐसे महान राजपूत योद्धा वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप जी की पुण्य तिथि पर उनहें कोटि कोटि नमन