Maharana Pratap Punyatithi 2023 Photo Quotes in Hindi: हर साल 19 जनवरी को देश के और हिन्दू धर्म के वीर योद्धा महाराणा प्रताप सिंह सिसोदिया की पुण्यतिथि मनाई जाती है. उनका नाम इतिहास में वीरता, शौर्य, त्याग, पराक्रम और दृढ प्रण के लिए अमर है. महाराणा प्रताप भी उन्हीं वीर सपूतों में से हैं जिनके शौर्य की मिसाल पूरी दुनिया में दी जाती है.उन्होंने मेवाड़ की मुगलों पर बार बार हुए हमलों रक्षा की और इसके अलावा आन बान के लिए कभी किसी तरह का समझौता नहीं किया और कितनी ही विपरीत परिस्थितियां क्यों ना हों उन्होंने कभी हार नहीं मानी. यहां हम आपके लिए महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि के अवसर पर लेकर आए हैं महाराणा जी के प्रेरणा देने वाले फोटोज लेकर आए हैं. जिन्हे आप अपने प्रियजनों को भेज कर महाराणा प्रताप सिंह सिसोदिया (Maharana Pratap Punyatithi 2023) को श्रद्धांजलि दे सकते हैं.

1. अपनी वीरता, जीवन-गाथा, साहस, शौर्य, स्वाभिमान, पराक्रम और दृढ प्रण के लिये आज भी लोगों के दिलों में जिन्दा हैं.

देश के महान सपूत और वीर योद्धा महाराणा प्रताप जी की पुण्य तिथि पर उन्हें शत्-शत् नमन

यह भी पढ़ें: Maharana Pratap Punyatithi 2023 Quotes in Hindi: महाराणा प्रताप सिंह की पुण्यतिथि पर अपनों को भेजें ये कोट्स

2. ये हिन्द झूम उठे गुल चमन में खिल जाएँ,

दुश्मनों के कलेजे नाम सुन के हिल जाएँ,

कोई औकात नहीं चीन-पाक जैसे देशों की

वतन को फिर से जो राणा प्रताप मिल जाएँ

महाराणा प्रताप जी पुण्य तिथि पर उनको शत शत नमन

3. मातृभूमि के महान रक्षक, अदम्य साहस और स्वामिभान के प्रतीक, महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन

यह भी पढ़ें: महाराणा प्रताप की असली फोटो, उनकी मृत्यु कब हुई और क्या था मौत का कारण, जानें सबकुछ

4. बलिया के क्रांतिधर्मी व पवित्र भूमि से भारतीय इतिहास में शौर्य, त्याग व स्वाभिमान के अप्रतिम हस्ताक्षर महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटिशः नमन.

5. पराक्रम बलिदान और वीरता के शिखर मेवाड़ के सूर्य, राष्ट्र गौरव महाराणा प्रताप की पुण्य तिथि पर शत् शत् नमन.

6. झुके नहीं वह मुगलों से, मुगलों को ही झुका डाला

मातृभूमि की भक्ति का, नया प्रतिमान बना डाला

हिंदुओं के सिरमौर, भारतीय शौर्य और स्वाभिमान के पर्याय वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पर शत्-शत् नमन

7.राष्ट्र एवं धर्म की रक्षा हेतु अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले अद्भुत शौर्य और अदम्य साहस के प्रतीक वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पर उन्हें मेरा सादर नमन

यह भी पढ़ें: Maharana Pratap Punyatithi 2023 Messages in Hindi: महाराणा प्रताप सिंह की पुण्यतिथि पर अपनों को भेजें ये संदेश

8. मुगलों को धूल चटाने वाले शौर्य,वीरता और पराक्रम के पर्याय वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पर सादर नमन