कई देशों की तरह भारत में अगस्त के महीने के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे (Friendship Day 2022) मनाया जाता है. दोस्त परिवार के बाद व्यक्ति के जीवन का ऐसा पहला और गहरा रिश्ता होता है, जिसे इंसान खुद ही चुनता है. यह दिन दोस्तों के लिए बहुत ही स्पेशल होता है. दोस्ती को समर्पित इस दिवस को हर कोई अपने दोस्तों के साथ यादगार बनाने की कोशिश करता है. परिवार के अलावा जो आपके भरोसेमंद होते हैं, जिनके साथ आप अपना दुख,सुख और हर खुशी शेयर करते हैं. वो दोस्त होते हैं.

यह भी पढ़ें: Friendship Day 2022 Quotes, Wishes, Messages in Hindi: फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों को भेजें ये शुभकामनाएं

फ्रेंडशिप डे मनाने का उद्देश्य

दोस्ती के सही मायने समझाने, इसके भावों को जिंदा रखने और दोस्ती के पलों को यादगार बनाने के लिए हर साल मित्रता दिवस मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने दोस्तों को उनकी दोस्ती के लिए धन्यवाद देते हैं. उन्हें फ्रेंडशिप बैंड पहनाते हैं और इस दोस्ती को हमेशा बनाए रखने का वादा करते हैं. इस दिन तमाम दोस्त एक दूसरे को उनकी अहमियत बताने के लिए उपहार भी देते हैं. इसके अलावा पार्टी और अन्य तरीकों से एक दूसरे के साथ वक्त बिताते हैं.

यह भी पढ़ें: Friendship Day: 90’s में इन 5 तरीकों से सेलिब्रेट होता था फ्रेंडशिप डे, जानें

अलग-अलग तिथियों पर मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे

फ्रेंडशिप डे की शुरुआत परागुआ में हुई थी. यहां पहली बार 1958 में अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे मनाए जाने का प्रस्ताव पेश किया गया था, इसके बाद संयुक्त राष्ट्र ने 30 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाने का ऐलान किया था. इसलिए तमाम देशों में आज भी फ्रेंडशिप डे 30 जुलाई को ही मनाया जाता है.

यह भी पढ़ें: Friendship Day Shayari in Hindi: अपने दोस्तों को भेजें पुराने स्टाइल में 10 फ्रेंडशिप शायरी

लेकिन भारत, बांग्लादेश, मलेशिया, संयुक्त अरब अमीरात और संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे राज्य फ्रेंडशिप डे अगस्त माह के पहले रविवार को मनाते हैं. वहीं ओबर्लिन में हर साल 8 अप्रैल को ही ये दिन सेलिब्रेट कर लिया जाता है.