Chocolate Day Status In Hindi: वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) की शुरुआत 7 फरवरी यानी रोज डे के दिन से हो जाती है. वैलेंटाइन वीक का तीसरा दिन यानी 9 फरवरी को चॉकलेट डे (Chocolate Day 2023) के रूप में मनाया जाता है. इस दिन कपल्स एक-दूसरे को चॉकलेट देने के साथ अपने प्यार का इजहार करते हैं. आपको बता दें कि चॉकलेट के साथ-साथ पार्टनर्स की शान में लगाए गए या भेजे गए स्टैटस, उन्हें बेहद पसंद आते हैं. ऐसा करने से उन्हें स्पेशल होने का एहसास होता है. ऐसे में आप भी चॉकलेट के साथ शानदार स्टैटस लगाकर या भेजकर आप अपने पार्टनर से रिश्ता और भी गहरा कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: कब है Chocolate Day? जानें पार्टनर को कौन सी चॉकलेट करनी चाहिए गिफ्ट

चॉकलेट डे पर पार्टनर को भेजें ये शानदार स्टैटस –

1-

“ओ माई डियर लव, तुम चॉकलेट के टुकड़े की तरह हो, जितनी देर तुम मेरे साथ रहोगे, मेरी जिंदगी उतनी ही प्यारी होगी!” हैप्पी चॉकलेट डे!

2-

“आप जैसे शानदार पार्टनर को पाकर मेरा जीवन एक फ्रूट एंड नट चॉकलेट बन गया है. हैप्पी चॉकलेट डे स्वीटहार्ट!”

3-

“मेरे लिए तुम बहुत ही स्वीट और खास हो, तुम मेरी लिए गुडलक और जीवन में चॉकलेट सी मिठास हो.” हैप्पी चॉकलेट डे

यह भी पढ़ें: Valentine’s Day Gift Idea for Boyfriend: वैलेंटाइन डे पर बॉयफ्रेंड को दें ये खास तोहफे, यहां देखें पूरी लिस्ट

4-

“मीठा इंतज़ार और इंतज़ार से भी दिलबर मीठा, मीठा दिलबर और दिलबर से भी प्यार मीठा, मीठा प्यार और प्यार से भी मीठी आपका हर-पल-साथ रहना ”

5-

“आपके लिए मेरा प्यार चॉकलेट के समान है, जो मिठास से भरा है। आइए एक-दूसरे के जीवन में मिठास भरें। हैप्पी चॉकलेट डे!”

6-

“मेरा दिल चॉकलेट की तरह नाजुक है, अपने प्यार के फल और मेवे छिड़कें और उसमें देखभाल करें और इसे मीठा बनाएं. चॉकलेट डे की बधाई!”

यह भी पढ़ें: Valentine’s Day क्यों मनाया जाता है? जान लें तुरंत

7-

“आज है चॉकलेट डे, चॉकलेट तो खिलाओ, मीठी मीठी कोई बात तो सुनाओ, कब से तड़प रहे है हम आपके प्यार में, आज तो हमे अपने गले से लगाओ….”

8-

“सनम तेरा ये मीठा सा प्यार लाया है, मेरे जीवन में बहार.. इस प्यार की मिठास है एक बार, चॉकलेट डे पर करती हूँ प्यार का इज़हार.”हैप्पी चॉकलेट डे”. Happy Chocolate Day Love!