Vijay Diwas 2022 Wishes, Quotes, Messages in Hindi: देश में 16 दिसंबर को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. जैसा कि अधिकतर लोगों को पता होगा कि वर्ष 1971 में भारत और पाकिस्तान का युद्ध हुआ था और इस युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया था. इस दौरान पाकिस्तान के 93000 सेना ने भारतीय सेना (Indian Army) के सामने आत्मसमर्पण किया था. सबसे अहम बात हम आपको बता दें कि भारत ने वर्ष 1971 में पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए थे. जिसकी वजह से बांग्लादेश नाम का एक नया देश बना था.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यही वजह है कि देश में हर वर्ष 16 दिसंबर को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. विजय दिवस के खास अवसर पर आप इन हिंदी विशेज, मैसेजेस, वॉट्सऐप और कोट्स के द्वारा विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ये हैं भारत के 7 सबसे गंदे रेलवे स्टेशन, जहां जाना यात्रियों को पड़ता है भारी!

1. मैं देश की हिफाजत करूंगा,

ये मुल्क मेरी जान है,

इसकी रक्षा के लिए,

मेरा दिल और जान कुर्बान है.

विजय दिवस की शुभकामनाएं

2. भरी जवानी में अपनी मां के चरणों में,

कर दिया अपने प्राणों का समर्पण,

रहेंगे अगर हमारे दिलों में वो,

अपने शब्दों से करता हूं श्रद्धा सुमन अर्पण.

विजय दिवस की शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: Visa Free Countries: इन 60 देशों में बिना Visa के घूमें बेधड़क, देखें लिस्ट और निकल पड़ें!

3. अपने घर में चैन की नींद सोएं भारतीय सेना सीमा की रक्षा कर रही है.

विजय दिवस की शुभकामनाएं

4. ऐ मातृभूमि तेरी जय हो, सदा विजय हो

प्रत्येक भक्त तेरा, सुख-शांति-कान्तिमय हो

विजय दिवस की शुभकामनाएं

5. मैं भारत का अमर दीप हूं,

जो वतन पर मिट गया वो शहीद हूं,

तिरंगे को देता हमेशा सलाम हूं,

मैं भारत का वीर जवान हूं

विजय दिवस की शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: गोरे शख्स को देख आदिवासी को लगा करंट! 1993 का VIDEO वायरल

6 . मेरे शरीर से आती है वतन की मिट्टी की खुशबू,

दुश्मनों को चटाता हूं धूल,

आसमान को भी भर लूं मुट्ठी में,

मैं रेगिस्तान में भी खिला दूं फूल,

विजय दिवस की शुभकामनाएं